बैरिया पुलिस ने पकड़ी 425 पेटी अंग्रेजी शराब, चालक समेत दो गिरफ्तार, बेदुआ से लोड हुए थे दो पिकअप, एक चला गया बिहार
मधुसूदन सिंह
बलिया।। मार्च माह मे अपना निर्धारित कोटा ख़त्म करने के लिये होलसेल अनुज्ञापियों ने हाथ पांव मारना शुरू कर दिया है। इसकी भनक लगते ही बलिया पुलिस व एसओजी टीम भी सक्रिय हो गयी है। टीम की सक्रियता की ही देन है कि बैरिया पुलिस व एसओजी टीम ने बलिया शहर के बेदुआ मुहल्ले के गोदाम से लद कर बिहार के लिये चली एक पिकअप जिसपर 425 पेटी 8 पीएम लदी हुई थी, को पकड़ ली है। इस अभियान मे पिकअप के चालक व उसके सहयोगी को भी पुलिस ने हिरासत मे लिया है। पकड़े गये तस्करों ने यह भी बताया है कि दूसरी गाड़ी से 372 पेटी शराब हमारे साथ ही निकली थी, जो बिहार सीमा मे पहुंच गयी है जबकि हम लोग गिरफ्तार हो गये है।
खबर के अनुसार बिहार भेजा गया माल भी पुलिस अधीक्षक सारण (छपरा ) द्वारा पकड़ लिया गया है। बैरिया पुलिस की गिरफ्त मे आये चालक का नाम मंजीत वर्मा है, जो सिहाचौर थाना गड़वार बलिया और दूसरा अमरजीत सिंह जयप्रकाश नगर थाना बैरिया बलिया के निवासी है। पुलिस ने पिकअप समेत बरामद शराब को जब्त करते हुए दोनों आरोपियों को संबंधित धाराओं मे चालान कर माननीय न्यायालय को भेज दिया है।