प्रांतीय चिकित्सा सेवा संघ की बैठक शुक्रवार शाम 7 बजे
बलिया।। जनपद में सरकारी एलोपैथिक चिकित्सकों के संगठन प्रांतीय चिकित्सा सेवा संघ, शाखा बलिया की जनरल बॉडी की बैठक दिनांक 21/03/25 को आहूत की गई है। संघ के सचिव डॉ सिद्धार्थ मणि दुबे ने बताया कि प्रांतीय चिकित्सा सेवा संघ शाखा बलिया, के तत्वाधान में जनरल बॉडी की बैठक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ विजय यादव की अध्यक्षता में दिनांक 21/3/ 25 को होटल बलियांस मे शाम सात बजे से आहूत की गयी है।
उक्त बैठक में चिकित्सकों से संबंधित समस्याएं एवं वर्तमान कार्यकारिणी का कार्यकाल पूर्ण होने के उपरांत नवीन कार्यकारिणी के चयन की प्रक्रिया पर चर्चा की जानी है। संघ के जिला अध्यक्ष डॉ संतोष चौधरी ने जनपद के समस्त पीएचएमएस चिकित्सकों से आह्वान किया है कि वह इस बैठक में जरूर उपस्थित होवें,जिससे संघ को मजबूती प्रदान करने पर सार्थक रणनीति बनायीं जा सके। साथ ही साथ चिकित्सकों से जुड़े सभी मुद्दों पर भी चर्चा की जा सके।
Post Comment