होली व रमजान को लेकर पीस कमेटी की बैठक संपन्न, सौहार्दपूर्ण माहौल मे त्योहारों को मनाने की अपील
डॉ सुनील कुमार ओझा
हल्दी,बलिया।।आगामी होली व रमजान त्यौहार के मद्देनजर स्थानीय थाने पर रविवार के दिन क्षेत्र के विभिन्न गांवों के सम्भ्रांत व्यक्तियों के साथ नवागत क्षेत्राधिकारी बैरिया मु० फहीम कुरैशी के नेतृत्व में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में क्षेत्राधिकारी ने सभी क्षेत्रवासियों से होली व रमजान के त्योहार को जाति-धर्म को भुला कर आपसी प्रेम के साथ मनाने की अपील करते हुए किसी से मांगें या पूछे बिना होलिका दहन के लिए लकड़ी,उपले आदि न लें। शराब पीकर या किसी भी प्रकार के नशे का सेवन करके अनावश्यक किसी दूसरे को शारीरिक या मानसिक रूप से क्षति न पहुंचाएं।थानाध्यक्ष हल्दी विश्वदीप सिंह ने उपस्थित लोगों से कहा कि होली के अवसर पर होने वाली दिक्कतों के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुए होली व रमजान का त्योहार आपस में मिलजुल कर सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने ।
कहा कि यदि कोई व्यक्ति आपसी सौहार्दपूर्ण वातावरण विगाड़ने की कोशिश करेगा तो पुलिस उसके साथ सख्ती से निबटेगी। कोई भी गड़बड़ी की सूचना अविलम्ब पुलिस को दें।पुलिस आपकी सेवा में हमेशा तत्पर रहेगी।अपने बच्चों को वाहन चलाने के लिए न दे।जिससे त्यौहार के समय कोई घटना घटित हो। अगर कोई नाबालिक मोटरसाइकिल चलाते मिला को उसके अभिभावक पर कानूनी कार्यवाही की जाएगी।कोई फूहड़ गानों को नहीं बजाएगा जिससे किसी के साथ विवाद हो।इस अवसर पर उपनिरीक्षक औरंगजेब ख़ाँ,उपनिरीक्षक रमेश चंद्र द्विवेदी,उपनिरीक्ष कुलजीत,हे०का०शिवशंकर यादव,पूर्व प्रधान अनिल सिंह,तनवीर अहमद,गणेश गुप्ता,ओमप्रकाश पांडेय,बृजेश राम,लालाबाबू,धनंजय कुंवर,सहित क्षेत्र के कई लोग उपस्थित रहे।