सात दिवसीय विशेष शिविर के द्वितीय दिवस पर स्वयंसेवकों स्वयं सेविकाओं ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली
डा सुनील कुमार ओझा
बलिया।।विशेष शिविर के दूसरे दिन दिनांक 21 मार्च 2025 को प्रातः उच्च प्राथमिक विद्यालय जीरा बस्ती एवं प्राथमिक विद्यालय जीरा बस्ती के कैंपस में रुके श्री मुरली मनोहर टाउन स्नातकोत्तर महाविद्यालय के स्वयंसेवक दैनिक क्रिया से निवृत होकर उच्च प्राथमिक विद्यालय के प्रांगण में ईश वंदना और राष्ट्रगान किया। तत्पश्चात स्वयंसेवकों ने व्यायाम किया। स्नान के पूर्व सभी स्वयंसेवकों ने विद्यालय प्रांगण की सफाई की। इसके पश्चात स्वयंसेवकों एवं स्वयंसेविकाओं ने जलपान किया। जलपान के पश्चात स्वयंसेवकों का एक समूह कार्यक्रम अधिकारी डॉ शैलेश कुमार गिरी के नेतृत्व में ब्रह्माइन गांव के लिए रवाना हुआ। वहां पहुंचकर घर-घर मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक किया। इसके साथ स्वयंसेविकाओं का एक समूह डॉ राजीव शुक्ला के नेतृत्व में गोठहुली गांव में गया तथा ग्राम सभा के निवासियों को मतदान के लिए जागरूक किया।
स्वयंसेवकों का दूसरा समूह कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर रमेश कुमार राय के नेतृत्व में जीराबस्ती गांव गया । वहां पहुंचकर सभी स्वयंसेवकों स्वयंसेविकाओं ने ग्राम वासियों से मिलकर उन्हें अधिक से अधिक मतदान में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। इसके पास साथ सभी स्वयंसेवक कैंप स्थल पर वापस लौट कर आए एवं एक साथ बैठकर दोपहर का भोजन किया भोजन ग्रहण करने के पश्चात कैंप के शैक्षणिक सत्र में व्याख्यान माला में महाविद्यालय के प्रोफेसर डॉक्टर जैनेंद्र कुमार पांडेय जी ने संवाद कौशल के विकास एवं उसके महत्व पर प्रकाश डाला एवं शिविरार्थियों का ज्ञानवर्धन किया ।
इसके पश्चात महाविद्यालय के प्रोफेसर बृजेश कुमार सिंह नें स्वयंसेवकों को पर्यावरण प्रदूषण, पर्यावरण संरक्षण एवं पर्यावरण प्रदूषण से होने वाली चुनौतियों का सामना कैसे किया जाए पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ0 राजीव कुमार शुक्ला, डॉ0 शिवनारायण यादव, डॉ रमेश कुमार राय, डॉ0 मुनेंद्र पाल, डॉक्टर शैलेश कुमार गिरी, लिपिक श्री अमित सिन्हा, चतुर्थ श्रेणी से श्री बालकेश्वर प्रसाद एवं श्री अंगद कुमार रावत मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर शिवनारायण यादव ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ रमेश कुमार राय ने किया।