क्षेत्राधिकारी नगर के आधुनिककृत कार्यालय के जीर्णोद्धारित भवन का पुलिस अधीक्षक बलिया द्वारा किया गया उद्घाटन
बलिया।। बुधवार दिनांक 05.03.2025 को क्षेत्राधिकारी नगर बलिया कार्यालय के पुराने भवन का जीर्णोद्धार कर आधुनिक तरीके युक्त कार्यालय का पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के द्वारा फीता काट कर उद्घाटन किया गया। अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी अनिल कुमार झा द्वारा पुलिस अधीक्षक को पुष्प गुच्छ प्रदान कर स्वागत किया गया । कार्यक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी कृपा शंकर, क्षेत्राधिकारी नगर श्यामकान्त, क्षेत्राधिकारी सिकन्दरपुर गौरव कुमार शर्मा, क्षेत्राधिकारी सदर मो0 उस्मान व शहर कोतवाल योगेंद्र बहादुर सिंह,पीआरओ निरीक्षक चन्द्र भास्कर द्विवेदी सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।