Breaking News

परिवहन मंत्री ने अपनी निधि से दी प्रेस क्लब व अधिवक्ता भवन बनाने की स्वीकृति, सीआरओ ने चिट्ठी लिख कर इसके लिये किया था अनुरोध

 



बलिया।। मुख्य राजस्व अधिकारी,  द्वारा श्री दयाशंकर सिंह परिवहन मंत्री /मा0 विधायक, सदर-बलिया को पत्र संख्या 1925/स्था0नि0लि0 दिनांक 22 मार्च 2025 के माध्यम से यह अनुरोध किया कि जनपद बलिया में 1-सूचना एवं सम्पर्क विभाग के अधिकारियों/कर्मचारियों के पत्रावलियों के रख-रखाव एवं प्रेस मीडिया के लोगो को समन्वय स्थापित करने हेतु सूचना एवं सम्पर्क विभाग के मीडिया/अधिकारी/कर्मचारी हेतु एक भवन हाल का निर्माण कराये जाने एवं 2-कलेक्ट्रेट कम्पाउण्ड में अधिवक्ता खुले में रहते है और उनके पास वादकारी जो आते है उनको भी खुले में बैठना पड़ता है, इससे अधिवक्तागण एवं वादकारियों को अत्यधिक परेशानी होती है।अतः अधिवक्ताओं हेतु एक भवन हाल का निर्माण किया जाना अति आवश्यक है।




  पत्र के माध्यम से सूचना एवं सम्पर्क विभाग हेतु एक भवन हाल तथा अधिवक्ताओं हेतु एक भवन हाल का निर्माण कार्य मा0 विधायक निधि से कराये जाने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित करने हेतु अनुरोध किया गया है। इस पत्र के जबाब मे परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने अपनी स्वीकृति प्रदान कर दी है। इसकी खबर लगते ही भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ उत्तरप्रदेश के प्रांतीय मुख्य महासचिव मधुसूदन सिंह, जिला अध्यक्ष राणा प्रताप सिंह, जिला कोषाध्यक्ष नन्द किशोर नवल जी, डॉ सुनील कुमार ओझा, संतोष कुमार शर्मा,बीपी यादव शशि कुमार आदि ने ख़ुशी का इजहार करते हुए परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए इसके निर्माण को यथाशीघ्र शुरू कराने की मांग की है।