डॉ वीर बहादुर बने प्रादेशिक चिकित्सा एवं सामुदायिक स्वास्थ्य सेवा संघ के जिलाध्यक्ष, सर्व सम्मति से हुआ कार्यकारिणी का गठन
बलिया।। बुधवार 26 मार्च 2025 को मुख्य चिकित्सा अधिकारी के सभागार मे प्रादेशिक चिकित्सा एवं सामुदायिक स्वास्थ्य सेवा संघ बलिया का द्वि वार्षिक चुनाव सम्पन्न हुआ।इस द्विवार्षिक चुनाव के लिये उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ योगेंद्र दास और जिला प्रशासनिक अधिकारी योगेश पांडेय पर्यवेक्षक के रूप मे उपस्थित रहे। संघ द्वारा दोनों पर्यवेक्षकों को बुके, स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम के शुरुआत मे पुरानी कार्यकारिणी ने पिछले कार्यकाल मे किये गये संघ के हित मे कार्यों को बताया।
कार्यक्रम का संचालन कर रहे फार्मासिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष मलय पांडेय ने नई कार्यकारिणी के पदाधिकारियों और कार्यकारिणी के सदस्यों के नाम का प्रस्ताव प्रस्तुत किया, जिसका समर्थन धनंजय चौबे जिलाध्यक्ष एक्सरे टेक्निशियन संघ और उपस्थित सभी लोगों ने किया।
सर्व सम्मति से अध्यक्ष पद पर डॉ वीर बहादुर, सचिव पद पर डॉ राम आशीष प्रसाद, उपाध्यक्ष पद पर डॉ ओमप्रकाश यादव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर डॉ अबुल फैज और संरक्षक पद पर डॉ प्रदीप सरोज मनोनीत हुए। सभी नव निर्वाचित पदाधिकारियों को शैलेश कुमार सिंह ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।
नव निर्वाचित अध्यक्ष डॉ वीर बहादुर ने उपस्थित सभी सदस्यों को आश्वस्त किया कि सदस्यों के मान सम्मान की रक्षा, हक़ हकूक की रक्षा के लिये सदैव तत्पर रहूंगा। सभी लोगों ने मुझमे जो विश्वास व्यक्त किया है, उसको टूटने नहीं दूंगा।
इस अवसर पर मुख्य रूप से श्याम नारायण सिंह अध्यक्ष प्रयोगशाला सहायक संघ, अजित कुमार, शैलेश सिंह, अजय सिंह, राजेश कुमार, वसंत पांडेय, मुरली मनोहर मिश्र, राहुल सिंह, दिलीप सिंह आदि लोग मौजूद रहे। अध्यक्षता डॉ योगेंद्र दास और संचालन मलय पांडेय ने किया।