Breaking News

बलिया में हाई मास्ट लाइट की रोशनी से जगमगाएंगे चिन्हित क्षेत्र

 







बलिया।।ओएनजीसी फ्रंटियर बेसिन देहरादून CSR के सौजन्य से संस्था आरुही विकास संस्थान(AVS) द्वारा जिलाधिकारी  प्रवीण कुमार लक्षकार एवं मुख्य विकास अधिकारी  ओजस्वी राज के मार्गदर्शन में जनहित में महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए जिले के चिन्हित स्थानों पर हाईमास्ट लाइट स्थापित की गई। इन लाइटों के लगने से स्थानीय लोगों को रात के समय बेहतर प्रकाश व्यवस्था का लाभ मिलेगा।  



संस्था के सहयोग से माल्देपुर मोड़, मिनी औद्योगिक क्षेत्र बनरही (दो लाइट), चंद्रशेखर उद्यान (एक लाइट) और पुलिस लाइन बलिया में हाई मास्ट लाइटें स्थापित की गईं। इन क्षेत्रों में अंधेरे की समस्या दूर होने से आमजन, यात्री, दुकानदार और स्थानीय निवासी राहत महसूस कर रहे हैं।  





पुलिस लाइन में स्थापित हाई मास्ट लाइट की अपर पुलिस अधीक्षक ने सराहना की और कहा कि इस प्रकार के विकास कार्य जनपद में किए जाने चाहिए, जिससे सुरक्षा व्यवस्था और मजबूत होगी। इस अवसर पर आरुही विकास संस्थान की टीम और स्थानीय लोग उपस्थित रहे। संस्था के पदाधिकारी अखिलेश सिंह तथा लवकुश यादव ने बताया कि इस पहल से रात्रि के समय आवागमन में आसानी होगी और लोगों को सुरक्षित माहौल मिलेगा।  


स्थानीय नागरिकों ने इस कार्य के लिए ओएनजीसी,तथा आरुही विकास संस्थान का आभार जताया और कहा कि यह सुविधा लंबे समय से आवश्यक थी।  यह CSR पहल न केवल शहर के विकास में मददगार होगी, बल्कि सामाजिक सरोकार की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम भी साबित होगी।