जिलाधिकारी ने की अध्यक्षता मे संपन्न हुई जिला पेयजल एवं स्वच्छता मिशन" समिति की बैठक
बलिया।। जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जल-जीवन मिशन के अंतर्गत "जिला पेयजल एवं स्वच्छता मिशन" समिति की बैठक सम्पन्न हुई।
जिलाधिकारी ने जल-जीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा के दौरान अपेक्षित प्रगति न पाए जाने पर नाराजगी प्रकट करते हुए सभी फर्मों को कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए।
बैठक में अधिशासी अभियंता, जल निगम मुकीम अहमद ने बताया कि शासन की व्यय वित्त समिति द्वारा स्वीकृत सतही स्रोत आधारित पेयजल योजनाओं-बेलहरी ग्राम समूह पाइप पेयजल योजना एवं हनुमागंज ग्राम समूह पाइप पेयजल योजना तथा मनियर ग्राम समूह पाइप पेयजल योजना के निर्माण की कार्यवाही शासन द्वारा सूचीबद्ध फर्म मेसर्स ईगल इन्फ्रा इण्डिया लिमिटेड, मेसर्स लारसेन एण्ड टूब्रो एवं मेसर्स गाजा-जी०ए०आई०पी०एल० (जे०वी) द्वारा कार्यस्थल की आवश्यकता के अनुसार अनुमोदित डिजाइन एवं ड्राइंग के अनुसार कराया जा रहा है।
बैठक में कार्यदायी फर्मों द्वारा इन परियोजनाओं का संशोधित प्राक्कलन व्यय वित्त समिति से पुनः अनुमोदन के लिए प्रस्तुत किया गया। जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी से कहा कि जिला स्तरीय समिति गठित करते हुये प्राक्कलन का विस्तृत परीक्षण कराकर एक सप्ताह के अन्दर समिति के समक्ष प्रस्तुत किया जाय।
बैठक में अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे राजेश कुमार गुप्ता एवं जिला विकास अधिकारी आनंद प्रकाश सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहें।