सिविल डिफेंस का होली मिलन समारोह संपन्न
लखनऊ।।नागरिक सुरक्षा कोर लखनऊ के प्रखंड हसनगंज के द्वारा उपनियंत्रक अनिता प्रताप व चीफ वार्डन अमरनाथ मिश्रा के मुख्य आतिथ्य में नागरिक सुरक्षा नियंत्रण कक्ष में भव्य होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया।
प्रखंड हसनगंज के डिविजनल वार्डेन प्रवीण श्रीवास्तव के अनुसार पहली बार प्रखंड के द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि अमरनाथ मिश्रा और अनिता प्रताप ने दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम की शुरुआत की। जिसके बाद परंपरा को तोड़ते हुए मुख्य अतिथियों के द्वारा सभी वार्डेनो का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।
चीफ वार्डन अमरनाथ मिश्रा ने वार्डेनो की तारीफ करते हुए कहा कि आप सब सिविल डिफेंस की शान हैं। आपके द्वारा किए गए कार्यों से जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन को बहुत सहायता मिलती है। बगैर वार्डेनो के सहयोग के पुराने लखनऊ में निकलने वाले अनेकों जुलूसों को शांतिपूर्ण संपन्न कराना बहुत मुश्किल है। उपनियंत्रक अनिता प्रताप ने ज्यादा संख्या में महिलाओं और युवाओं की भागीदारी पर जोर देते हुए कहा कि आप सभी के सहयोग से 19वी और 21वी का जुलूस शांतिपूर्ण संपन्न हुआ।
डिप्टी चीफ वार्डन गुरप्रीत सिंह सेठी और स्टाफ अफसर ऋतुराज रस्तोगी, सहायक उपनियंत्रक ऋषि कुमार, मुकेश कुमार, डिविजनल वार्डेन संजय जौहर, कृपा शंकर मिश्रा, हेमंत कौशल, डॉ दिनेश माथुर, आशीष कपूर, नफीस अहमद, संतोष सिंह, राजेंद्र कुमार ने भी अपने विचार रखे।
कार्यक्रम समाप्ति पर डिविजनल वार्डन प्रवीण श्रीवास्तव ने अतिथियों को पौधे देकर सम्मानित किया। स्टाफ अफसर राकेश मिश्रा ने सभी को धन्यवाद दिया। कार्यक्रम का संचालन सीनियर असिस्टेंट डिप्टी कंट्रोलर मनोज वर्मा ने किया।