डॉ पूर्णिमा पाण्डेय पर केंद्रित शहर समता विशेषांक का हुआ लोकार्पण
शहर समता विचार मंच की कवि गोष्ठी में बही सरस काव्यधारा की बयार
प्रयागराज।।शहर समता विचार मंच प्रयागराज की ओर से वरिष्ठ कवयित्री डॉक्टर पूर्णिमा पांडेय पर आधारित शहर समता का कवि और कविता विशेषांक का लोकार्पण एवं काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया । इसके पूर्व मचंस्थ कवि विद्वानों ने माँ सरस्वती को माल्यार्पण और दीप प्रज्वलित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता उमेश श्रीवास्तव और मुख्य अतिथि डॉक्टर प्रदीप चित्रांशी और विशिष्ट अतिथि इंदु प्रकाश मिश्रा जमदग्निपुरी रहे । इस सत्र का संचालन लोकरंजन प्रकाशन के प्रकाशक रंजन पांडेय जी ने किया। यह गोष्ठी प्रीतम नगर स्थित डा० पूर्णिमा पाण्डेय के आवास पर सम्पन्न हुई।
इस आयोजन के दूसरे सत्र में एक काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया। इसमें शम्भूनाथ श्रीवास्तव शम्भु, रंजन पांडेय, डाक्टर प्रदीप चित्रांशी, कल्पना वर्मा, जयामोहन श्रीवास्तव, पंडित राकेश मालवीय मुस्कान, डाक्टर पूर्णिमा पांडेय, योगेंद्र कुमार मिश्रा विश्वबंधु, रचना सक्सेना, श्रीराम तिवारी सहज, मुक्तक सम्राट रामकैलाश पाल प्रयागी, आशा मिश्रा, सुष्मिता सिंह, क्षमा द्विवेदी, गीता सिंह, सिम्पल काव्यधारा, निखिलेश मालवीय, सुष्मिता सिंह, प्रेमा राय, अनिता सिंह, डाक्टर ऊषा सिंह, उपेन्द्र पांडेय मनमौजी, आरवी सिंह पथिक, राजश्री शुक्ला, तारकेश्वर तिवारी, कविता उपाध्याय, मंजूलता नागेश, प्रियंवदा शुक्ला, अश्विन पांडेय, राकेश पांडेय आदि उपस्थित रहे।