Breaking News

उत्तर प्रदेश की इस शानदार विकास यात्रा के लिए सभी को हार्दिक बधाई :मुख्यमंत्री योगी





गोरखपुर।।उतर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर पहुंचे। गोरखपुर पहुंचने के बाद मुख्यमंत्री ने कई कार्यक्रम में शिरकत किया।

मुख्यमंत्री योगी विकास उत्सव में दिव्यांगजन को ट्राइसाइकिल दिया और 25 लाभार्थियों को योजनाओं के प्रमाण पत्र वितरित किया।पूर्व विधायक ओपी पासवान की स्मृति में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। गोरखपुर विश्वविद्यालय में नाथ परंपरा पर एक चित्रकला प्रदर्शनी का आयोजन हुआ।



        सेवा ,सुरक्षा ,सुशासन  नीति के 8 वर्ष पूर्ण 

मुख्यमंत्री योगी ने जनकल्याणकारी योजनाओं की प्रदर्शनी का  अवलोकन किया और 50 दिव्यांग जनों को सहायक उपकरण का वितरण किया।

 उत्तर प्रदेश की 'सेवा, सुरक्षा और सुशासन की नीति' के 8 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में केंद्र व प्रदेश सरकार की जन-कल्याणकारी योजनाओं पर आधारित प्रदर्शनी के उद्घाटन एवं दिव्यांगजन व वरिष्ठ नागरिकों को सहायक उपकरण वितरण हेतु आज गोरखपुर में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी शामिल हुए ।









श्री योगी ने कहा कि प्रदेश वही है, तंत्र भी वही है, केवल सत्ता बदली है और आदरणीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में डबल इंजन की भाजपा सरकार आते ही किसानों को आत्मनिर्भर बनाने, महिलाओं का सशक्तिकरण करने, नौजवानों को नौकरी व रोजगार देने के साथ ही विकास की बड़ी-बड़ी परियोजनाओं को धरातल पर उतारकर 'नया उत्तर प्रदेश' प्रत्येक क्षेत्र में देश का अग्रणी राज्य बनकर उभरा है।



श्री योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश की इस शानदार विकास यात्रा के लिए सभी को हार्दिक बधाई  है।उत्तर प्रदेश सरकार की सेवा सुरक्षा और सुशासन नीति के 8 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने केंद्र एवं प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं पर आधारित बीस विभागों व सूचना विभाग की प्रदर्शनी का उद्घाटन एवं दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण वितरण कर दिग्विजय नाथ पार्क में विशालजनसभा को संबोधित करने पहुंचे।



पूर्व विधायक स्वर्गीय ओम प्रकाश पासवान के श्रद्धांजलि सभा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्रद्धांजलि अर्पित किया।दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्व विद्यालय के हीरक जयंती के द्विदिवसीय राष्ट्रीय संकोष्ठी में प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दीक्षा भवन में आयोजित कार्यक्रम में भी शामिल हुए ।