Breaking News

नगरा का युवती हत्या / आत्महत्या कांड: पीछे बंधे हाथ, झूलती लाश और बंद कमरे मे पुलिस की प्रेसवार्ता में आत्महत्या का ऐतिहासिक खुलासा

 



मधुसूदन सिंह 

बलिया।।  नगरा थाना क्षेत्र में 22/23 मार्च की रात मे किसी समय एक युवती की संदिग्ध मौत ने पूरे जिले को झकझोर दिया है। पेड़ से लटकी लाश, पीछे बंधे हाथ और पुलिस की ‘आत्महत्या’ की थ्योरी – यह सब किसी बड़े राज़ की ओर इशारा कर रही है ।लोगों के बीच यह चर्चा जोरों पर है कि आखिर कोई कैसे अपना हाथ पीछे बांधने के बाद आत्महत्या कर सकता है? काफ़ी ऊंचाई पर से कूदने पर गले की हड्डी टूट जाती, और पीएम रिपोर्ट मे मात्र हैंगिंग नहीं आती। दूसरी चर्चा यह है कि आखिर ज़ब उसको पेड़ पर चढ़ कर आत्महत्या करनी ही थी तो घर का सामान क्यों तोड़फोड़ की ? सबसे बड़ा सवाल तो यह है कि इतने बड़े कांड के खुलासे की प्रेसवार्ता पुलिस अधीक्षक बलिया ओमवीर सिंह ने चुनिंदा पत्रकारों के साथ बंद कमरे मे की। अपनी प्रेस वार्ता मे पुलिस अधीक्षक ने हैंगिंग की बात तो कही है लेकिन यह भी कहा है कि आत्महत्या प्रतीत हो रही है। अगर प्रतीत हो रहा है तो खुलासा क्यों? 




दो दिन पूर्व मृतका के भाई ने दी पुलिस को खुली चुनौती 

"अगर कोई पीछे बंधे हाथों से पेड़ पर चढ़कर फांसी लगा सकता है, तो मैं अपनी जान दे दूंगा !" गांववालों का आरोप है कि पुलिस मामले को दबाने की कोशिश कर रही है।




सबसे रहस्यमयी पहलू – रस्सी कहां से आई? जब घर के पास कोई दुकान ही नहीं, तो यह रस्सी अचानक कहां से आई? मृतका के पिता ने इसे पहचानने से भी इनकार कर दिया।


गांव में आक्रोश बढ़ता जा रहा है, खुफिया तंत्र पर सवाल उठ रहे हैं, और पुलिस की कार्यशैली शक के घेरे में है। कहीं इस हत्या के पीछे कोई बड़ा नाम तो नहीं? सवाल यह उठ रहा है कि क्या पुलिस किसी रसूखदार को बचाने की कोशिश कर रही है?

खुलासे के पूर्व जनता के बीच डेमो कर के दिखाते पुलिस अधीक्षक 



अगर पुलिस अधीक्षक की जांच मे लड़की ने स्वयं अपने पीछे हाथ बांध कर आत्महत्या की है तो उनको घटना स्थल पर इसको डेमो के माध्यम से जनता के सामने दिखाना होता। साथ ही नीचे फोटो मे आप देखिये और युवती का पीछे बंधा हाथ देखिये और सोचिये कि क्या पेड़ पर बैठकर कोई ऐसा हाथ बांध सकता है? परिजनों का आरोप और पुलिस का खुलासा, दोनों की चर्चा जोरों पर है।

बाइट - SP बलिया ओमवीर सिंह