जुमा अलविदा नमाज पर सिविल डिफेंस रहा एलर्ट
लखनऊ।। जुमा अलविदा की नमाज के मद्देनजर लखनऊ सिविल डिफेंस के स्वयंसेवक पूरे शहर की विभिन्न मस्जिदों पर सक्रिय रहे और नमाज को शांतिपूर्वक संपन्न कराया।लखनऊ सिविल डिफेंस के अधिकारी मनोज वर्मा ने बताया कि अपर पुलिस उपायुक्त पश्चिम और पूर्वी के अनुरोध पर उपनियंत्रक अनिता प्रताप के आदेशानुसार और चीफ वार्डन अमरनाथ मिश्रा के निर्देशन में प्रखंड चौक, हसनगंज, लोहियानगर के वार्डन टीले वाली मस्जिद पर सक्रिय रहे।
जबकि प्रखंड गोमतीनगर के वार्डन नफीस अहमद के नेतृत्व में वार्डन ऐश्वर्य शर्मा,सुरेश पाल, के के त्रिपाठी, आशीष कुमार,राकेश खान,पिंटू वर्मा, सज्जन अली, मोहम्मद अलीम,फैज शब्बीर, अनुज सैनी,अखिलेश कुमार वर्मा,पुष्कर राज वर्मा, रितेश शर्मा,महेश चतुर्वेदी, अजय पाल, सिद्धांत स्वरूप निषाद, रविंद्र उपाध्याय, वारिस अली खान, आरिफ अली खान, मोहम्मद शाहिद,हरिओम यादव, मोहम्मद शफीक, रंजीत यादव,सूरज यादव,मनोज यादव आदि वार्डन प्रखण्ड गोमती नगर की विभिन्न मस्जिदों पर एलर्ट रहें।
वरिष्ठ सहायक उपनियंत्रक ऋषि कुमार, मुकेश कुमार की उपस्थिति में ईदगाह ऐशबाग पर राजाजीपुरम के वार्डनो ने नमाज पर शांति व्यवस्था में सहयोग किया। जबकि नदवा पर हसनगंज डिविजनल वार्डन प्रवीण श्रीवास्तव अपने वार्डेनो के साथ एक्टिव रहे।