Breaking News

पति के दरवाजे पर मासूम बेटे और मां संग धरने पर बैठी पीड़िता का ऐलान :अगर उसे उभाँव पुलिस ने न्याय नहीं दिलाया तो कर लुंगी आत्मदाह



अभयेश मिश्र

बेल्थरारोड बलिया। उभांव थाना अंतर्गत सोनाडीह मोड़ के सन फ्लावर स्कूल के सामने अपने 8 वर्षीय बेटे को लेकर अपने पति के घर के सामने न्याय की गुहार के लिए दो दिन से धरने पर बैठी महिला को पुलिस द्वारा कोई पहल न करने के कारण न्याय नही मिल रहा है। नतीजन महिला अपने मासूम बेटे को लेकर बंद दरवाजे के सामने खुले आसमान में सो रही है। पीड़िता द्वारा उभांव थाना में दी गयी तहरीर में उल्लेख किया गया है कि 13 वर्ष पहले सुजाता की शादी दीपक कुमार से हुई है। लगभग 8 वर्ष का हमारा एक बेटा है ।आपसी कलह को लेकर  मामला न्यायालय में चल रहा है।लगभग दो वर्ष से अपने मायके रह रही थी। इसी बीच पता चला कि 12 मार्च को दीपक अपनी दूसरी शादी कर रहा है। यह सुन सुजाता अपने बेटे हिमांशु और अपनी माँ को लेकर अपने ससुराल पहुँच गयी। सुजाता को देख ससुराल वाले अपना दरवाजा अन्दर से बंद कर दिए। देर रात जब दरवाजा खुला तो सुजाता अपने 8 वर्षीय बेटे हिमांशु को लेकर अन्दर गयी। इसके बाद ससुराल वाले हंगामा करने लगे। इसके बाद सूचना पर उभांव थाने से महिला पुलिस और चौकी इंचार्ज सीयर पहुँच गए। पुलिस घर के अंदर से महिला और उसके मासूम बेटे को निकालकर  रात में लगभग 12 बजे उसके पति दीपक के साथ पुलिस चौकी ले गयी ।



 चौकी से मौका पाकर दीपक अपनी पत्नी सुजाता और 8 वर्षीय बेटे को छोड़कर भाग गया। इसके बाद से पीड़िता अपने बेटे और माँ के साथ ससुराल के दरवाजे बैठी है। उधर पुलिस का कहना है कि मामला न्यायालय में चल रहा है। यक्ष प्रश्न यह है कि मामला न्यायालय में है तो पति दूसरी शादी कैसे कर सकता है। पीड़िता का आरोप है कि मंगलवार की शाम होली के मद्देनजर एसपी के आने की सूचना पर पुलिस चौकी सीयर में बेटे संग पहुँची पीड़िता को पुलिस ने महिला पुलिस के माध्यम से हटाकर मिलने नही दिया। पीड़िता का कहना है कि हमें और बेटे को ससुराल में रहने की इजाजत और न्याय नही मिला तो घर के सामने हम आत्मदाह करूंगी। जिससे उभांव पुलिस की कार्य प्रणाली भी सन्देह के घेरे में है।