रामजी लाल सुमन के खिलाफ बलिया मे भी आक्रोश : अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ने डीएम के माध्यम से राष्ट्रपति को भेजा पत्रक
बलिया।। महान योद्दा राणा सांगा के विरुद्ध सपा राज्य सभा सदस्य रामजी लाल सुमन के द्वारा अभद्र टिप्पणी पर बलिया सहित उत्तर प्रदेश में आक्रोश देखने को मिल रहा है। बुधवार को सपा नेता द्वारा महान योद्दा राणा सांगा पर की गई अभद्र टिप्पणी से क्षत्रिय समाज के सैकड़ों लोगों ने जिलाधिकारी बलिया को महामहिम राष्ट्रपति के नाम पत्रका सौंपा।क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने पुरजोर विरोध करते हुए कहा कि संगठन मांग करता है समाजवादी पार्टी मुखिया अखिलेश यादव रामजीलाल सुमन को बर्खास्त करे।अन्यथा 2027 में इसका बदला लोकतंत्र के माध्यम से लिए जाएगा । श्री सिंह ने कहा कि अगर रामजी लाल सुमन के खिलाफ कार्यवाही नहीं होती है तो हम लोग एफआईआर दर्ज कराएंगे और इनको सहायता देने वाले नेताओं को भी चुनाव मे सबक सिखाया जायेगा।
इस मौके पर चन्द्रमा सिंह संरक्षक,राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह, आनन्द प्रकाश सिंह,मृत्युंजय सिंह, उपेन्द्र नाथ सिंह, अमरनाथ सिंह,मनोज सिंह,संजय सिंह,नागेश कुमार सिंह, तारकेश्वर सिंह, मनोज सिंह रहे।