Breaking News

पीएमएस के सदस्यो ने दुबारा जताया विश्वास : फिर से मिला डॉ संतोष को अध्यक्ष और डॉक्टर सिद्धार्थ को सचिव का ताज




बलिया।। प्रांतीय चिकित्सा सेवा संघ शाखा बलिया के तत्वाधान में जनपद के समस्त राजकीय चिकित्सकों द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी बलिया डॉ विजय यादव की अध्यक्षता में जनरल बॉडी की बैठक का आयोजन  जनपद स्थित एक होटल में किया गया । उक्त बैठक में प्रांतीय चिकित्सा सेवा संघ शाखा बलिया के सचिव डॉ० सिद्धार्थ मणि दुबे द्वारा समस्त चिकित्सकों का स्वागत कर संघ के कार्यों के विषय में अवगत कराया ।  डॉ० अभिषेक मिश्रा, जिला  सर्विलांस अधिकारी द्वारा नवीन कार्यकारिणी के गठन के संबंध में चर्चा करते हुए वर्तमान कार्यकारिणी द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की गई तथा अध्यक्ष पद के लिए डॉ० संतोष चौधरी तथा सचिव पद के लिए डॉ० सिद्धार्थ मणि दुबे के नाम को सुझाया गया। जिस पर समस्त चिकित्सकों द्वारा सर्वसम्मति से अपना समर्थन किया गया ।  जिसका अनुमोदन बैठक के अध्यक्ष मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा किया गया।



 इस अवसर पर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ० आनंद कुमार, जिला चिकित्सालय के मुख्य चिकित्साधीक्षक डॉ एस के यादव, जिला महिला चिकित्सालय की मुख्य चिकित्साधीक्षका डॉ सुमिता सिन्हा तथा विभिन्न ब्लॉकों के अधीक्षक प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों के साथ-साथ जिला चिकित्सालय के  चिकित्सक उपस्थित रहे।



         उक्त अधिवेशन में डॉ सुमिता सिन्हा,डॉ विनेश कुमार एवं डॉ फैजल यूनुस खान को उपाध्यक्ष एवं डॉ राकीब अख्तर और डॉ रितेश सोनी को संयुक्त सचिव के पद पर चुना गया। डॉ शशि प्रकाश वित्त सचिव, डॉ राहुल सिंह संपादक एवं डॉ अभिषेक मिश्रा को प्रतिनिधि,,केंद्रीय कार्यकारिणी के पद पर चुना गया। नवनिर्वाचित सचिव डॉ सिद्धार्थ मणि दुबे ने जनपद के समस्त राजकीय चिकित्सकों से कहा कि वह संघ की सदस्यता ग्रहण कर लेवें। साथ की कहा कि सदस्य पूर्ण आश्वस्त रहे, संगठन उनकी किसी भी समस्या के लिए पूरी मजबूती से उनके साथ खड़ा रहेगा। कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन से साथ संगठन के अध्यक्ष डॉ ० संतोष चौधरी द्वारा किया गया ।