सुनील कुमार बने रसड़ा अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष
रिपोर्ट अखिलेश सैनी
रसड़ा बलिया।। तहसील बार एसोसिएशन का चुनाव बुधवार को तहसील परिसर में चुनाव अधिकारी उदय नारायण सिंह की देख-रेख में सम्पन्न हुआ।जिसमें अध्यक्ष पद के लिए हुए चुनाव में सुनील कुमार ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी संजय कुमार तिवारी को 18 मतों से पराजित कर निर्वाचित घोषित किए गए। सुनील कुमार को 58 मत, संजय कुमार तिवारी को 40 मत तथा विजयशंकर को 21 मत प्राप्त हुए वहीं कोषाध्यक्ष पद के लिए हुए चुनाव में दिनेश चौहन ने अपने प्रतिद्वंदी सुनील कुमार श्रीवास्तव को 21 मतों से शिकस्त देकर विजय हासिल की । दिनेश चौहान को 70 मत मिले जबकि सुनील कुमार श्रीवास्तव को 49 मत प्राप्त हुआ।
इसके अतिरिक्त उपाध्यक्ष वरिष्ठ प्रमोद कुमार सिंह यादव, उपाध्यक्ष कनिष्ठ भरत प्रसाद सिंह, महामंत्री रविकांत श्रीवास्तव, संयुक्त मंत्री पुस्तकालय राजेश रवींद्र नाथ सिंह निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए। सभी निर्वाचित प्रत्याशियों को साथी अधिवक्ताआें ने माल्यार्पण कर सम्मानित किया। नव निर्वाचित अध्यक्ष सुनील कुमार ने सभी का अभिवादान करते हुए विश्वास दिलाया कि वादकारियों के हित में वे सदैव तत्पर रहेंगे।