आपसी मतभेदों और राजनैतिक द्वेष से ऊपर उठकर समाज व राष्ट्र के कल्याण मे जुटे क्षत्रिय : कुंवर हरिवंश सिंह
मधुसूदन सिंह,अखिलेश सैनी
रसड़ा बलिया।। आज क्षत्रिय समाज सामाजिक एकजूटता के अभाव में सामाजिक एवं राजनीतिक उपेक्षा का शिकार हो रहा है। क्षत्रिय समाज आपसी मतभेदों एवं राजनीतिक द्वेष से उपर उठकर समाज व राष्ट्र के कल्याण में जुटना होगा तभी वह अपने ऐतिहासिक गौरव को कायम रख पायेगा। रसड़ा के चंद्रशेखर आजाद स्थित एक मैरेज हाल में रविवार को अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के तत्वाधान में प्रांतीय क्षत्रिय समाज समागम एवं प्रतिभा सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद कुंवर हरिवंश सिंह ने उपर्युक्त बातें कही। इसके पूर्व उन्होंने पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह, विधायक उमाशंकर सिंह के प्रतिनिधि रमेश सिंह, गोविंद नारायण सिंह, शिवेंद्र बहादुर सिंह आदि के साथ दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह ने कहा कि समाज का सबसे प्रबुद्ध वर्ग कहे जाने वाला क्षत्रिय समाज आज आपसी एकजूटता के अभाव में सामाजिक व राजनीतिक उपेक्षा का शिकार हो रहा है जो क्षत्रिय समाज के लिए शुभ संकेत नहीं है। कार्यक्रम में बलिया, गोरखपुर, देवरिया, आजमगढ़, मऊ गाजीपुर, बस्ती सहित अन्य जनपदों के हजारों क्षत्रिय समाज के लोगों में भाग लिया। कार्यक्रम संयोजक चंद्रमा सिंह, अरविंद सिंह ने सभी अतिथियों को अंगवस्त्रम एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मान से नवाजा। समारोह में अनिल सिंह, रमाकांत सिंह, रूद्र प्रताप सिंह, बृजभूषण सिंह आदि मौजूद रहे। अध्यक्षता सुभाष सिंह व संचालन अश्वनी सिंह ने किया।
दहेज रहित शादी करने का आह्वान
राष्ट्रीय अध्यक्ष कुंवर हरिवंश सिंह ने एक तरफ जहां क्षत्रिय समाज को आपसी मतभेद को भुलाकर समाज हित मे एकजुट होने का आह्वान किया तो वही क्षत्रिय समाज से अपने लडके लड़कियों की शादी को दहेज रहित संपन्न करने का भी आह्वान किया। कुंवर सिंह ने स्वयं का उदाहरण देते हुए कहा कि मैंने 2300 करोड़ की संपत्ति को ठुकरा कर अपने बेटे की शादी की है।
कुंवर सिंह ने कहा कि क्षत्रिय समाज केवल अपने लिये ही नहीं जीता बल्कि वो समाज के लिये भी जीता है। कहा कि एक तरफ हम अपने समाज के कमजोर सदस्य की बेटियों की शादियों मे सहयोग करने को कटिबद्ध है, तो वही समाज के अन्य जातियों की बेटियों की शादी मे सहयोग के लिये भी तैयार है। कहा कि दहेज रूपी दानव को खत्म करने के लिये सबको एक साथ आना होगा, प्रयास करना होगा। कहा कि जिस तरह से सती प्रथा की कुरीति हमारे समाज से ख़त्म हुई, वैसे ही दहेज भी खत्म होगा।
अनिल सिंह ने दिखायी ताकत, बलिया का बढ़ा मान
अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और बलिया के लाल, अनिल कुमार सिंह ने रसड़ा मे पूर्वांचल क्षत्रिय समागम का सफल आयोजन कराकर एक तरफ जहां अपनी नेतृत्व क्षमता का लोहा मनवाया, वही बलिया मे क्षत्रिय समाज के एक निर्विवाद नेता के रूप मे भी अपनी छवि को दर्शाने का काम किया है। श्री सिंह के नेतृत्व मे बलिया की टीम ने इस समागम को सफल बनाने के लिये कोई कोर कसर नहीं छोड़ी। अनिल सिंह ने सभी मेहमान क्षत्रिय नेताओं को स्मृति चिन्ह व अंगवस्त्रम से सम्मानित किया।
पूर्व पीएम चंद्रशेखर का बनेगा स्मारक
अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुंवर हरिवंश सिंह (पूर्व सांसद ) ने बलिया के लाल, पूर्व प्रधानमंत्री स्व चंद्रशेखर जी का स्मारक बनवाने का ऐलान किया। कहा कि क्षत्रिय समाज के इस नायब हीरे के संबंध मे हमारी आने वाली पीढ़ियां जान सके, इसके लिये क्षत्रिय समाज एक स्मारक बनवाने का निर्णय किया है। कहा कि यह स्मारक बलिया या पूर्वांचल के किसी अन्य जिले मे बने, इसका निर्णय शीघ्र कर लिया जायेगा।
बच्चों के हाथों मे तलवार की जगह कलम पकड़ाना उद्देश्य
कुंवर हरिवंश सिंह ने कहा कि आज का दौर तलवार चलाने का नहीं कलम चलाने का है। कहा कि हमारा उद्देश्य है कि हम अपने समाज के बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरूक करें। आज कलम के सहारे समाज व राष्ट्र की सेवा की जा सकती है। मेरा समाज के सभी बच्चों से आग्रह है कि वे लोग शिक्षा के प्रति गंभीर हो और शिक्षा के बल पर समाज की कुरीतियों को दूर करने मे सहयोगी बने। आज नशा की लत क्षत्रिय समाज से ज्यादे अन्य लोगों मे ज्यादे हो गयी है। क्षत्रिय समाज के नौजवानों से आग्रह है कि नशा से दूर रहे, यह पतन का मार्ग खोलती है।
क्षत्रिय कुल मे पैदा होने पर गर्व : सुरेंद्र सिंह
बैरिया के पूर्व बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह ने कहा कि मुझे क्षत्रिय कुल मे पैदा होने पर गर्व है। कहा कि एक तरफ जहां मै अपने क्षत्रिय समाज को मजबूत करने के लिये प्रयास करता हूं, तो वही दूसरे समाज के पीड़ितों की भी आवाज बनने से पीछे नहीं हटता हूं। कहा कि क्षत्रिय समाज हमेशा से दूसरे समाज के लोगों की रक्षा करते रहे है और आगे भी करते रहेंगे।
हमेशा से देने वाला रहा है क्षत्रिय समाज : अशोक सिंह
समाजसेवी व क्षत्रिय नेता अशोक कुमार सिंह ने कहा कि क्षत्रिय समाज हमेशा से देने वाला रहा है। यही कारण है कि राजनीतिक पार्टियां क्षत्रियों का वोट लेकर सरकार तो बना लेती है, लेकिन सरकार बनने के बाद सबसे ज्यादे क्षत्रिय समाज को ही उपेक्षित करती है। कहा कि चाहे सपा हो, बसपा हो या बीजेपी हो, सभी ने सरकार बनाने के बाद क्षत्रिय समाज को ठगने का ही काम किया है। कहा कि क्षत्रिय समाज अब जाग रहा है, दूसरों की रक्षा करने वाला यह समाज अब अपने हक को यूंही हड़पने नहीं देगा। आरक्षण के नाम पर अपनी भावी पीढ़ी के भविष्य के साथ किसी को खेलवाड़ नहीं करने देंगे।