Breaking News

  

मा. सांसद,सलेमपुर की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की बैठक संपन्न : बिजली विभाग पर सबकी भौवें हुई टेढ़ी

 





बलिया।। सांसद,सलेमपुर श्री रमाशंकर विद्यार्थी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की बैठक संपन्न हुई। बैठक में गत बैठक में दिए गए निर्देशों के अनुपालन की स्थिति की विस्तृत समीक्षा की गई। बैठक मे बिजली विभाग की उस रिपोर्ट पर माहौल गरमा गया जिसमे शासन को भेजा गया है कि बलिया जनपद के सभी गाँवों तक बिजली पहुंचा दी गयी है, अब कोई गांव विद्युतीकरण से वंचित नहीं है। सत्ता पक्ष व विपक्ष दोनों तरफ के जन प्रतिनिधियों ने रिपोर्ट पर आपत्ति जतायी। अध्यक्ष श्री रामशंकर विद्यार्थी ने साफ कहा कि भी जनपद के 20 प्रतिशत गाँवों /नव सृजित बसावटों तक बिजली नहीं पहुंची है,जल्द से जल्द पहुंचायी जाय।



    सांसद सलेमपुर ने अधिशासी अभियंता,विद्युत से कहा कि विद्युतीकरण से छूटे हुए आबादी वालों क्षेत्रों एवं नई बसावट वाले क्षेत्रों में विद्युतीकरण का कार्य शीघ्र कराया जाय। उन्होंने सभी अधिकारियों से कहा कि कराए जा रहे कार्यों की प्रगति से संबंधित जनप्रतिनिधियों को भी समय से अवगत कराया जाय। उन्होंने अधिशासी अभियंता विद्युत से कहा कि नियमित रूप से माननीय जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक किया जाय। उन्होंने कहा कि गर्मी की दृष्टिगत ट्रांसफार्मर खराब होने पर निर्धारित समय में ट्रांसफार्मर बदल दिया जाय तथा जनप्रतिनिधियों से सूची प्राप्त कर ट्रांसफार्मर की क्षमता वृद्धि कराया जाय। जर्जर तार बदलने की कार्यवाही शीघ्र पूर्ण कर लिया जाय,जिससे कोई अप्रिय घटना न होने पाए। 



श्री विद्यार्थी ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से कहा कि जनपद में जर्जर परिषदीय विद्यालयों की सूची उपलब्ध करा दिया जाय तथा कब तक नए भवन बन जाएगा, इसकी भी आख्या उपलब्ध करा दी जाए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जनपद में जर्जर आयुष अस्पतालों एवं होम्योपैथिक अस्पतालों सहित अन्य अस्पतालों की सूची तथा कब तक नए भवन बन जाएंगे,इसकी भी आख्या उपलब्ध करा दिया जाय। 

श्री विद्यार्थी ने अधिशासी अभियंता लोनिवि से कहा कि माल्दा से डूहा बिहरा तक की सड़क जर्जर हो गई है,इसकी मरम्मत करा दिया जाय।  इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जिन सड़कों का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है, संबंधित जनप्रतिनिधियों से समय लेकर उन सड़कों का लोकार्पण करा दिया जाय। निर्देश दिया कि कृषि विभाग द्वारा वितरित की जाने वाली मिनी कीट का वितरण पूर्ण पारदर्शिता के साथ किया जाय। जल जीवन मिशन के अंतर्गत पाइपलाइन बिछाने के दौरान तोड़ी गई सड़कों को मानक के अनुसार शीघ्र ठीक करा दिया जाय। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी से कहा कि जनपद में चिकित्सकों के रिक्त पदों पर चिकित्सकों की तैनाती के लिए तथा स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर करने के लिए शासन को पत्र प्रेषित किया जाए।

         

    सांसद,बलिया सनातन पाण्डेय ने अधिशासी अभियंता विद्युत से कहा कि पहाड़ीपुर ग्राम में विद्युत की समस्या है,शीघ्र निस्तारण करा दिया जाय। उन्होंने अधिशासी अभियंता लोनिवि से गोपाल नगर में बाढ़ से क्षतिग्रस्त सड़कों सहित अन्य सड़कों को ठीक कराने का निर्देश दिया ।  कहा कि रसड़ा से कासिमाबाद तक सड़क चौड़ीकरण का कार्य किया जा रहा है, यह सुनिश्चित कर लिया जाय कि किसानों को मुआवजा अवश्य मिल जाए। उन्होंने कहा कि विभिन्न विभागों द्वारा कराए जा रहे हैं कार्यों की मॉनिटरिंग भी किया जाए।



      विधायक सिकंदरपुर श्री जियाउद्दीन रिजवी ने अधिशासी अभियंता विद्युत से कहा कि लीलकर ग्राम में  विद्युत का खंभा शिफ्ट कर दिया जाय तथा पुर ग्राम में राजभर बस्ती में विद्युत का तार घरों के ऊपर से गया है, इन तारों को भी शिफ्ट करने की कार्यवाही की जाय। उन्होंने कहा कि कुछ परिषदीय विद्यालयों के ऊपर से भी विद्युत तार गया है, इसे भी शिफ्ट कर दिया जाय, जिससे कोई अप्रिय घटना न होने पाए।जिस पर अधिशासी अभियंता,विद्युत ने बताया कि परिषदीय विद्यालयों के ऊपर से गए विद्युत तारों को शिफ्ट करने के कार्यवाही की जा रही है। श्री रिज़वी ने सीएमओ से कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरपुर में विशेषज्ञ चिकित्सकों की तैनाती कर दिया जाय। उन्होंने अधिशासी अभियंता लोनिवि से कहा कि मालीपुर से देवकली होते हुए सिकंदरपुर तक की सड़क को ठीक करा दिया जाय। साथ ही खरीद-दरौली पीपा पुल का कार्य टेंडर करते हुए शीघ्र पूर्ण कराने का भी निर्देश दिया।


   विधायक फेंकना श्री संग्राम सिंह यादव ने कहा कि फेफना से चितबड़ागांव के मध्य स्थित सेतु जर्जर हो गया है, इसकी मरम्मत शीघ्र करा दिया जाय।  विधायक बैरिया श्री जयप्रकाश अंचल ने कहा कि इब्राहिमाबाद नौबरार ग्राम में राशन वितरण में लापरवाही बरती जा रही है, जिस पर  सांसद,सलेमपुर ने जिला पूर्ति अधिकारी को जांच कराने के निर्देश दिए।  विधायक बेल्थरा रोड श्री हंसू राम ने कहा कि भीमपुरा में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्वीकृत है, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनाने की कार्यवाही शीघ्र की जाय।   

 


    बैठक में प्रतिनिधि, विधायक बांसडीह राजेश सिंह ने कहा कि बांसडीह तहसील को मॉडल तहसील बनाया जाय। बांसडीह रजिस्ट्री ऑफिस, जो बहुत पुराना हो गया है,को तोड़कर नया भवन बनाने की कार्यवाही की जाय। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से कहा कि सरयू पार दियारा भगड़, चकविलियम टुकड़ा नंबर दो आदि गांवों का सर्वे कराकर सभी का विद्युतीकरण एवं ट्रांसफार्मर की क्षमता वृद्धि करायी जाय। सुखपुरा,रिगवन,मनियार सहित सहतवार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर समुचित चिकित्सकों की तैनाती की जाए। नहरों पर पुरानी पुलियों को जहां लोक निर्माण विभाग की सड़के क्रॉस कर रही हैं, उसका चौड़ीकरण कराया जाय,जिससे आमजन को आवागमन की सुविधा हो सके। उन्होंने पुलिस अधीक्षक से कहा कि हुसैनाबाद में पॉलिटेक्निक कॉलेज एवं आश्रम पद्धति विद्यालय संचालित है, जहां पर छात्र-छात्राएं पढ़ाई कर रहे हैं, उनकी सुरक्षा के लिए एक पुलिस चौकी का संचालन जनहित में कराया  जाय।

 

         बैठक में जिलाधिकारी  प्रवीण कुमार लक्षकार ने अधिशासी अभियंता,बाढ़ से कहा कि शासन द्वारा 14 कार्यों की स्वीकृति की गई है, इन कार्यों की सूची संबंधित जनप्रतिनिधियों को उपलब्ध करा दिया जाय।









Post Comment