Breaking News

मुख्य विकास अधिकारी ने लाभार्थियों को छोटा ट्रैक्टर व पावर ट्रिलर की चाभी सौपी

 







 प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना के उद्यमियों को ऋण स्वीकृति पत्र किया वितरित 


बलिया।।मुख्य विकास अधिकारी श्री ओजस्वी राज ने उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग द्वारा एकीकृत बागवानी विकास मिशन  योजनान्तर्गत चन्द्रशेखर उद्यान,कम्पनीबाग के परिसर में आयोजित किसान गोष्ठी/मेला का फीता काटकर एवं दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया।

             मुख्य विकास अधिकारी ने मशीनीकरण कार्यक्रम के लाभार्थियों को यथा- छोटा ट्रैक्टर , पावर ट्रिलर इत्यादि की चाभी भेंट की एवं प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना पी.एफ.एम.ई. के उद्यमियों को ऋण स्वीकृति पत्र वितरण किया। 



           जिला उद्यान अधिकारी द्वारा केला रोपण, मसाला कार्यक्रम, मखाना की खेती, सिंघाड़ा की खेती, जैविक खेती,पैक हाउस एवं मशीनीकरण इत्यादि कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी कृषकों को प्रदान करने व आय में वृद्धि करने का सुझाव दिया गया।  कृषि विज्ञान केन्द्र, सोहॉव के उद्यान विशेषज्ञ द्वारा आम फसल में लगने वाले रोग व उसके निदान के बारे में, वर्मी कम्पोस्ट के निर्माण व प्रयोग, सब्जी फसल में कीट के प्रकोप व दवा के छिड़काव के बारे में विस्तृत जानकारी कृषकों को प्रदान की गई।

         जिला उद्यान अधिकारी, बलिया द्वारा उपस्थित अधिकारीगणों तथा कृषकों को धन्यवाद  ज्ञापित कियाइस अवसर पर जिला कृषि अधिकारी, जिला गन्ना अधिकारी, कार्यक्रम समन्वयक कषि विज्ञान केन्द्र सहित अन्य अधिकारीगण तथा मिशन मोर्चा के जिलाध्यक्ष श्री संतोष पाण्डेय, किसान यूनियन के अध्यक्ष श्री अखिलेश सिंह एवं पी0एम0एफ0एम0ई0 योजना के डी0आर0पी0 व लघु / सूक्ष्म उद्योग के उद्यमी, एफ0पी0ओ0, पी0डी0एम0सी0 योजना से जुड़े कम्पनी के लोग उपस्थित रहे।