Breaking News

बलिया के विकास पुरुष के रूप मे बनती जा रही है परिवहन मंत्री की छवि : परिवहन के क्षेत्र में भी अव्वल बनेगा बलिया : दयाशंकर सिंह






माल्देपुर व संगम घाट पर बनेगी जेट्टी, पर्यटन के क्षेत्र में होंगे कई कार्य 

परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने गंगा नदी में जलमार्ग प्राधिकरण के जहाज से किए निरीक्षण 

मधुसूदन सिंह 

बलिया।। प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री और बलिया नगर विधायक दयाशंकर सिंह की छवि बलिया के विकास पुरुष के रूप मे बनती जा रही है। यही नहीं अपने मात्र तीन साल के कार्यकाल मे परिवहन मंत्री ने जो प्रमुख चुनावी वादें किये थे, उसको पूरा करते हुए दिख रहे है। परिवहन मंत्री होने के नाते श्री सिंह ने बलिया को रेल मार्ग, सड़क मार्ग से जुड़ने के बाद अब जल मार्ग से जोड़ने और इससे बलिया का विकास हो, इसके लिये कमर कस ली है।

राष्ट्रीय मार्ग, ग्रीन फिल्ड एक्सप्रेसवे, रेल मार्ग के क्षेत्र मे अभूतपूर्व विकास के बाद प्रस्तावित गंगा एक्सप्रेस वे के साथ ही अब जल मार्ग परिवहन के क्षेत्र मे बलिया ने अपनी उपस्थिति दर्ज करा दी है। प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने अपने मात्र तीन साल के कार्यकाल मे जनता से किये गये चुनावी वादों को पूरा करने के लिये दिनरात एक कर दिया है। वर्षो से प्रतिक्षित मेडिकल कॉलेज की स्वीकृति और एक बड़े जेल के निर्माण की स्वीकृति भी परिवहन मंत्री के अथक प्रयासों का ही नतीजा है।

यही नहीं परिवहन मंत्री के प्रयास से ही दशकों से मरम्मत की राह देखने वाले एक मात्र ओवरब्रिज की जहां मरम्मत शुरू हो गयी है, तो वही नया अत्याधुनिक बस स्टेशन का निर्माण कार्य भी युद्ध स्तर पर शुरू हो गया है। इसके साथ ही कटहर नाला को जुहू चौपाटी जैसा पर्यटक केंद्र बनाने की अपनी घोषणा को भी परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने अमलीजामा पहनाना शुरू कर दिया है। अतिशीघ्र इसका भी निर्माण कार्य शुरू होने की सम्भावना है।



सड़क रेल मार्गो के बाद बलिया को जल मार्ग से जोड़ने के लिये और बलिया को जलमार्ग का एक प्रमुख केंद्र बनाने के लिये भी परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने अपनी पूरी ताकत झोक दी है। आजादी के बाद एक साथ विकास के इतने कार्य बलिया मे कभी भी शुरू नहीं हुए थे। दयाशंकर सिंह बलिया के विकास पुरुष के रूप मे अपनी पहचान बनाते जा रहे है।





कोलकाता के हल्दिया से प्रयागराज तक राष्ट्रीय नदी जलमार्ग नंबर 1 में जल परिवहन की दिशा में हो रहे विकास के क्रम में बलिया पहुंचे भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण के जहाज से प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने गंगा नदी में निरीक्षण किया। मंत्री दयाशंकर सिंह ने उप्र अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण के चेयरमैन के तौर पर गंगा किनारे माल्देपुर व संगम घाट पर प्रस्तावित दो जेट्टी यानी जहाजों के पड़ाव स्थल का निरीक्षण कर स्थान को फाइनल किया। सब कुछ ठीक रहा तो यहां जेट्टी बनाए जाने का कार्य जल्द ही शुरू होगा। इस दौरान मंत्री ने जलमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों संग नदी व आसपास पर्यटन के विकास की संभावनाओं पर भी विस्तृत चर्चा की और उसे मूर्त रूप देने का निर्देश दिया। मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि जल परिवहन की दिशा में अपना जनपद भी अव्वल बनेगा। गंगा नदी व आसपास क्षेत्र को पर्यटन के लिहाज से विकसित किया जाएगा। कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जलमार्ग के विकास की योजना जल्द लोगों को दिखाई देगी। कहा यहां जेट्टी के निर्माण से हल्दिया (कोलकाता) से बलिया, वाराणसी और प्रयागराज तक जल परिवहन सुगम होगा।  इससे व्यापारिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा और यात्री सेवाओं में भी सुधार होगा। माल ढुलाई में समय की बचत के साथ-साथ लागत भी कम आएगी। इस दौरान नपा चेयरमैन संत कुमार गुप्ता मिठाई लाल, प्राधिकरण के अधिकारी रणधीर कुमार, पूर्व प्रमुख गुड्डू राय, सीए बलजीत सिंह आदि मौजूद रहे। 



     250 ट्रकों के बराबर माल ढुलाई की क्षमता


 मंत्री दयाशंकर सिंह ने बताया कि जलमार्ग के पूर्ण विकसित होने के बाद एक जहाज में लगभग 250 ट्रकों के बराबर सामान लोड किया जा सकेगा, जिससे ढुलाई लागत में कमी आएगी और व्यापारियों को फायदा होगा। साथ ही इस परियोजना से स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे। बताया कि जलमार्ग से माल ढुलाई सड़क और रेल परिवहन की तुलना में अधिक किफायती होगी।


बलिया में होगी जल परिवहन संस्थान(कॉलेज )की स्थापना

 मंत्री ने कहा कि परियोजना के तहत बलिया में एक जल परिवहन संस्थान (इनलैंड वाटरवे कॉलेज) की स्थापना की जाएगी, जहां युवाओं को तकनीकी प्रशिक्षण दिया जाएगा। इससे जल परिवहन के क्षेत्र में कुशल कर्मियों की संख्या बढ़ेगी और नए रोजगार के अवसर पैदा होंगे।


पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा, गंगा में क्रूज सेवा की तैयारी

 परिवहन मंत्री ने बलिया में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए गंगा में क्रूज सेवा शुरू करने की योजना का भी खुलासा किया। कहा क्रूज संचालन से बलिया में पर्यटन के एक नए युग की शुरुआत होगी। इस क्रूज पर लोग जन्मदिन आदि की छोटी पार्टी और अन्य मनोरंजन कार्यक्रम भी कर सकेंगे। इससे स्थानीय पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और बलिया को एक प्रमुख पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जा सकेगा। कहा सरकार इस प्रोजेक्ट पर तेजी से काम कर रही है ताकि जलमार्ग परिवहन का नया युग शुरू हो सके।