Breaking News

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की ओर से एमएसएमई आउटरीच प्रोग्राम का हुआ आयोजन

 









बलिया।।यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की ओर से एमएसएमई आउटरीच प्रोग्राम का आयोजन शुक्रवार को गंगा बहुउद्देशीय सभागार में किया गया। कार्यक्रम में 100 से अधिक हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं के तहत स्वीकृति पत्र प्रदान किया गया तथा 16.50करोड़ रुपए की स्वीकृति पत्र प्रदान किया गया तथा उपस्थित व्यापारी वर्ग द्वारा 10 करोड़ की लीड दी गई इस बीच क्षेत्रीय प्रमुख शिव कुमार शुक्ला ने बैंक के समस्त एमएसएमई योजनाओं की जानकारी ग्राहकों के साथ साझा किया।



क्षेत्र प्रमुख श्री शुक्ला ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि हमारा यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया बैंक भारत सरकार की एमएसएमई योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है। ग्राहकों से अपील किया कि अपने आसपास के साथियों व समाज के लोगों को भी यूनियन बैंक से जोड़कर विभिन्न योजनाओं का लाभ दिलाएं, जिससे समाज के हर एक घर का आर्थिक विकास हो सके। एलडीएम सुशील  कुमार ने भी लोगों से एमएसएमई स्कीम्स के तहत सरकारी योजनाओं का लाभ लेने की अपील की। उपयुक्त उद्योग श्री रवि वर्मा ने लोगों को विभिन्न सरकारी योजनाओं तथा सीएम युवा योजना जैसी मुख्य योजनाओं पर प्रकाश डाला। इस मौके पर यूपी क्षेत्र प्रमुख विवेक कुमार, मुख्य प्रबंधक राकेश कुमार व सुनील शरण ने यूनियन बैंक की तरफ से एमएसएमई स्कीम्स की योजनाओं के बारे में लोगों को विस्तार से बताया।


इस मौके पर यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया मऊ क्षेत्रीय कार्यालय की तरफ से क्षेत्र प्रमुख शिवकुमार शुक्ला, यूपी क्षेत्र प्रमुख विवेक कुमार, अग्रणी जिला प्रबंधक सुनील कुमार, रवि वर्मा, सुनील  कुमार शरण, क्रेडिट हेड राकेश कुमार, बलिया के मुख्य प्रबंधक प्रशांत कुमार, अमित सिन्हा ,अमित कुमार पांडे ,पूजा गुप्ता, अनिर्बं पाल एवं यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया के जिले के समस्त के शाखा प्रबंधक उपस्थित रहे।