Breaking News

वरिष्ठ आईएएस अधिकारी अभिषेक प्रकाश को सीएम योगी ने किया निलंबित, डिफेन्स एक्सपो मे जमीन घोटाला का आरोप



लखनऊ।। 2006 बैच के IAS अभिषेक प्रकाश को CM योगी ने निलम्बित किया।यूपी इन्वेस्टमेंट के सीईओ आईएएस अभिषेक प्रकाश सुर्खियों में हैं. सीएम योगी आदित्यनाथ ने उन्हें सस्पेंड कर दिया है. उन पर बिचौलिये के माध्यम से एक उद्यमी से कमीशन मांगने का आरोप है.

उद्यमी ने इसकी शिकायत पुलिस से की थी. अभिषेक प्रकार यूपी इन्वेस्टमेंट का सीईओ बनाए जाने से पहले लखनऊ, लखीमपुर खीरी, अलीगढ़ और हमीरपुर जिलों के जिलाधिकारी (DM) रह चुके हैं. इसके अलावा वह यूपी सरकार के वित्त विभाग और स्वास्थ्य विभाग में विशेष सचिव भी रह चुके हैं.


रिपोर्ट के अनुसार, अभिषेक प्रकाश के खिलाफ लखनऊ डिफेंस एक्सपो जमीन घोटाले में भ्रष्टाचार और फर्जी दस्तावेजों से मुआवजा देने के आरोप सामने आए थे. भटगांव में डिफेंस कॉरिडोर के लिए जमीन अधिग्रहण में मुआवजे के नाम पर अनियमितताओं का आरोप लगा था.