Breaking News

नए रूप में नजर आएगी हजरतगंज वार्डेन की इकाई

 




लखनऊ।। नागरिक सुरक्षा कोर प्रखंड हजरतगंज की मासिक बैठक में नए युवा वार्डन और महिला वार्डेन की बड़ी संख्या में भर्ती का निर्णय लिया गया।

    राष्ट्रपति पदक से सम्मानित सिविल डिफेंस लखनऊ के अधिकारी मनोज वर्मा ने बताया कि सिविल डिफेंस कंट्रोल रूम में एक अति आवश्यक बैठक आयोजित की गई, जो बहुत ही शानदार व सार्थक रही। जिसमें निर्णय लिया गया कि अगले 15 दिन में बैठक में उपस्थित सभी वार्डन कम से कम एक युवा पुरुष और एक महिला की भर्ती सुनिश्चित करेंगे। जिससे नए ऊर्जावान वार्डेन जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन के द्वारा सौंपे गए कार्यों को प्रभावी ढंग से पूर्ण कर सकेंगे।



   डिप्टी चीफ वार्डन गुरप्रीत सिंह ने कहा कि जिनकी वैधता आगामी 6 माह में समाप्त हो रही है वो अपना नवीनीकरण फॉर्म पोस्ट वार्डन/स्टाफ अफसर/डिप्टी डिविजनल वार्डन से अग्रसारित कराकर कार्यालय को उपलब्ध करा दे। साथ ही जिनका परिचयपत्र न बना हो वो तत्काल परिचय पत्र का फॉर्म भरकर कार्यालय को उपलब्ध करा दे। 



        स्टाफ अफसर चीफ वार्डन ऋतुराज रस्तोगी ने वरिष्ठतम वार्डेनो (ज्यादा उम्र वाले) से अनुरोध किया कि वो नई पीढ़ी को अपनी बागडोर संभालने के लिए अपना आशीर्वाद देकर उनको आगे लाएं और उनका मार्ग प्रशस्त करें। उनके आह्वाहन पर एक पोस्ट वार्डेन ने बैठक में ही अपना त्यागपत्र देकर मिशाल पेश कर दी।

        हजरतगंज प्रखंड के डिप्टी डिविजनल वार्डन हेमंत कौशल और स्टाफ अफसर आशीष कपूर ने प्रखंड की तरफ से आश्वासन दिया कि जल्द ही प्रखंड हजरतगंज नई इकाई के रूप में नजर आएगी। इस अवसर पर प्रखंड के कई पोस्ट वार्डन, डिप्टी पोस्ट वार्डन, सेक्टर वार्डन उपस्थित रहे।