यूपी बोर्ड का रिजल्ट घोषित, लड़कियों ने फिर मारी बाजी : इंटर मे महक जायसवाल प्रयागराज और 10 वी मे जालौन के यश प्रताप ने किया टॉप
प्रयागराज।। यूपी बोर्ड रिजल्ट का इंतजार आखिरकार खत्म हो गया है। 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षा का परिणाम जारी हो गया है। रिजल्ट की घोषणा उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद, प्रयागराज के दफ्तर में प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से कर दी गई है। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in और upmspresult.in पर रिजल्ट चेक करने का लिंक एक्टिव हो गया है। छात्र अपने रोल नंबर का इस्तेमाल करके वेबसाइट पर आसानी से अपना रिजल्ट देख सकेंगे।
बता दे कि यूपी बोर्ड की परीक्षा में 10वीं और 12वीं के कुल 54.38 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। इसमें कक्षा 10वीं के लिए 29.8 लाख छात्र छात्राएं शामिल हैं। 10वीं बोर्ड की परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की गई थी। पहली शिफ्ट सुबह 8:30 बजे से 11:45 बजे तक थी जबकि दूसरी शिफ्ट में पेपर दोपहर 2 बजे से शाम 5:15 बजे तक आयोजित हुई थी।
यूपी बोर्ड के पिछले साल के रिजल्ट की बात करें तो 10वीं का रिजल्ट 20 अप्रैल को जारी किया गया था। 2024 में भी 55 लाख से अधिक बच्चों ने 10वीं और 12वीं की परीक्षा में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी। 10वीं हाईस्कूल के परीक्षा परिणाम में सीतापुर जिले की प्राची निगम ने टॉप किया था। प्राची के 98.50 फीसदी मार्क्स आए थे। 2024 में सीतापुर के सीता बाल विद्या मंदिर इंटर कॉलेज महमूदाबाद के मेधावियों ने 10वीं-12वीं परीक्षा में टॉप किया था।
यूपी बोर्ड 12वीं रिजल्ट में लड़कियों का पास प्रतिशत लड़कों से 9.77 फीसदी अधिक
यूपी बोर्ड 12वीं की परीक्षा 25,98,560 स्टूडेंट्स ने दी थी। इसमें से कुल 21,08,774 छात्र पास हुए हैं। ओवरऑल पास प्रतिशत 81.15 फीसदी रहा। इसमें से लड़कों की संख्या 13,87,263, पास हुए छात्रों की संख्या 10,62,616 और पास प्रतिशत 76.60 फीसदी रहा है। इसके अलावा लड़कियों की कुल संख्या 12,11,297 थी इसमें से 10,46,158 छात्राएं पास हुई हैं और पास प्रतिशत 86.37 फीसदी रहा है। लड़कियों का पास प्रतिशत लड़कों से 9.77 फीसदी अधिक रहा है।
यूपी बोर्ड 10वीं के टॉपर यश ने बिना कोचिंग किया टॉप
यूपी बोर्ड 10वीं में 97.83 अंक लाकर प्रदेश में पहली रैंक पाने वाले जालौन जनपद के उमरी गांव निवासी यश ने कहा है कि उन्होंने बिना कोचिंग के यह सफलता हासिल किया है। वह उमरी के श्रीमती रसकेंद्रीय इंटर कालेज में पढ़ते हैं। उनके पिता विनय प्रताप सिंह इसी स्कूल में प्रिंसिपल हैं। यश कहते हैं कि स्कूल में पढ़ाई के साथ घर में प्रतिदिन सात घंटे पढ़ाई करते हैं। टीवी में कार्टून देखना पसंद है। खाली समय में क्रिकेट खेलते हैं। वह सिविल सर्विसेज की तैयारी करके देश सेवा करने की इच्छा रखते हैं।
यूपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट पर एक नजर, कैसा रहा रिजल्ट
यूपी बोर्ड हाईस्कूल के समस्त परीक्षार्थियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 90.11 है।2536104 संस्थागत्, 9711 व्यक्तिगत् कुल 2545815 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए।सम्मिलित परीक्षार्थियों में 1327024 बालक तथा 1218791 बालिकायें हैं।2287431 संस्थागत् 6691 व्यक्तिगत् कुल 2294122 परीक्षार्थी उत्तीर्ण घोषित हुए।संस्थागत् परीक्षार्थियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 90.19 तथा व्यक्तिगत् परीक्षार्थियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 68.9 है।कुल उत्तीर्ण परीक्षार्थियों में 1149984 बालक तथा 1144138 बालिकायें हैं।बालकों का उत्तीर्ण प्रतिशत 86.66 तथा बालिकाओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 93.87 है।सम्पूर्ण परीक्षार्थियों में बालिकाओं का उत्तीर्ण प्रतिशत बालकों के उत्तीर्ण प्रतिशत से 7.21 अधिक है।संस्थागत परीक्षार्थियों का उत्तीर्ण प्रतिशत व्यक्तिगत परीक्षार्थियों के उत्तीर्ण प्रतिशत 21.29 अधिक है।हाईस्कूल की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन 92,594 परीक्षकों द्वारा सम्पन्न किया गया।आंशिक विषयों की परीक्षा में विनियम के अन्तर्गत 3682 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए।
यूपी बोर्ड 12वीं रिजल्ट पर एक नजर
इण्टरमीडिएट परीक्षा के सम्पूर्ण परीक्षार्थियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 81.15 है।2512576 संस्थागत् 85984 व्यक्तिगत् कुल 2598560 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए।सम्मिलित परीक्षार्थियों में 1387263 बालक तथा 1211297 बालिकायें हैं।2038884 संस्थागत् 69890 व्यक्तिगत् कुल 2108774 परीक्षार्थी उत्तीर्ण घोषित हुए।संस्थागत परीक्षार्थियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 81.15 तथा व्यक्तिगत् परीक्षार्थियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 81.28 है।कुल उत्तीर्ण परीक्षार्थियों में 1062616 बालक तथा 1046158 बालिकायें हैं।बालकों का उत्तीर्ण प्रतिशत 76.60 तथा बालिकाओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 86.37 है।सम्पूर्ण परीक्षार्थियों में बालिकाओं का उत्तीर्ण प्रतिशत बालकों के उत्तीर्ण प्रतिशत से 9.77 अधिक है।संस्थागत परीक्षार्थियों का उत्तीर्ण प्रतिशत व्यक्तिगत परीक्षार्थियों के उत्तीर्ण प्रतिशत से 0.13 कम है।इण्टरमीडिएट की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन 56,066 परीक्षकों द्वारा सम्पन्न किया गया।
इण्टरमीडिएट की प्रयोगात्मक परीक्षायें दिनांक 01 फरवरी, 2025 से 21 फरवरी, 2025 के मध्य दो चरणों में कुल 18,964 परीक्षकों द्वारा सम्पादित करायी गयी।आंशिक विषयों की परीक्मे विनियम के अन्तर्गत 74982 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए।
यूपी बोर्ड 12वीं के टॉपर
नाम जिला प्रतिशत
रैंक 1 - महक जयसवाल प्रयागराज 97.20%
रैंक 2 - साक्षी अमरोहा 96.80%
रैंक 2 - आदर्श यादव सुल्तानपुर 96.80%
रैंक 2 - अनुष्का सिंह कौशांबी 96.80%
रैंक 2 - शिवानी सिंह प्रयागराज 96.80%
रैंक 3 - मोहिनी इटावा 96.40%
यूपी बोर्ड 10वीं के टॉपरों की लिस्ट
रैंक 1 - यश प्रताप सिंह 97.83 फीसदी
रैंक 2 - अंशी 97.67%
रैंक 2 - अभिषेक कुमार यादव 97.67 %
रैंक 3 - ऋतु गर्ग 97.50%
रैंक 3 - अर्पित वर्मा 97.50 %
रैंक 3 - सिमरन गुप्ता 97.50%
upmsp.edu.in पर यूपी बोर्ड रिजल्ट का लिंक खुला, ऐसे करें चेक
स्टेप 1: यूपी बोर्ड रिजल्ट 2025 चेक करने के लिए आपको सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाना होगा।
स्टेप 2: वेबसाइट के होम पेज पर आपको जिस कक्षा का रिजल्ट चेक करना होगा उस पर क्लिक करना है।
स्टेप 3: अब आपको रोल नंबर भरकर सबमिट करना है।
स्टेप 4: इसके बाद रिजल्ट स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा जहां से आप इसे चेक करने के साथ ही मार्कशीट की प्रति भी डाउनलोड कर सकेंगे।
सीएम योगी का ऐलान- यूपी बोर्ड के प्रदेश स्तर एवं जनपद स्तर के सभी टॉपर्स को मिलेगा अवॉर्ड
लखनऊ।। सीएम योगी ने रिजल्ट के बाद कहा कि उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की 10वीं एवं 12वीं कक्षा की परीक्षाओं में मेरिट सूची में स्थान प्राप्त करने वाले सभी मेधावी छात्र-छात्राओं को हार्दिक बधाई! आप सभी ने अपने अथक परिश्रम, अनुशासन और दृढ निश्चय से यह सफलता प्राप्त की है। यह उपलब्धि आपके अभिभावक एवं गुरुजनों को
विद्यार्थियों! विफलता निराशा का आधार नहीं होना चाहिए, यह आत्म-मूल्यांकन का एक अवसर देती है। निराश न हों, फिर से प्रयास करें। सफलता आपकी राह देख रही है... । प्रदेश स्तर एवं जनपद स्तर के सभी टॉपर्स का सम्मान किया जाएगा।