अधिवक्ता कैश कुमार सिंह का धरना समाप्त, जिलाधिकारी ने दिया 15 दिनों मे जांच के बाद कार्यवाही का आश्वासन
बलिया।। विगत 4 दिनों से जिलाधिकारी कार्यालय परिसर स्थित धरना स्थल पर धरनारत अधिवक्ता कैश कुमार सिंह का धरना जिलाधिकारी द्वारा कैश सिंह द्वारा शीतल दवनी थाना बांसडीह रोड निवासी मुकेश कुमार सिंह के खिलाफ की गयी शिकायत की 15 दिनों मे जांच के बाद कार्यवाही करने के आश्वासन के बाद समाप्त हो गया है।
बता दे कि मंगलवार को क्रिमिनल वार एसोसिएशन के अध्यक्ष रणजीत सिंह उर्फ़ साधु सिंह और सिविल वार एसोसिएशन के अध्यक्ष देवेंद्र दूबे के नेतृत्व मे दर्जनभर अधिवक्ताओ ने जिलाधिकारी से मुलाक़ात कर कैश सिंह के शिकायती पत्र पर कार्यवाही करने का अनुरोध किया। अधिवक्ता गणों की बातों को ध्यान से सुनने और कैश सिंह द्वारा उपलब्ध कराये गये साक्ष्य के आधार पर जिलाधिकारी ने जांच कराने का आदेश जारी किया है।
कैश कुमार सिंह ने अपने शिकायती पत्र मे मुकेश कुमार सिंह पर दर्ज 10 आपराधिक मुक़दमों की सूची संलग्न करते हुए मुक़दमों को छुपा कर शस्त्र लाइसेंस लेने के लिये घोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज करने व शस्त्र लाइसेंस निरस्त करने की मांग की है।साथ ही प्रशासन को चेताया था कि अगर इनकी मांग नहीं मानी गयी तो ये भूख हड़ताल और अंत मे आत्मदाह कर सकते है।
बयान कैश कुमार सिंह