बीएसए बलिया पर भारी दो परिचारक, 25 मार्च के तबादला आदेश का अभी तक नहीं किये अनुपालन
बलिया।। साहब पर भारी परिचारक, जी हां, यह वाक्या बलिया जनपद का है। जहां बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा सन 2020 से खंड शिक्षा अधिकारी हनुमानगंज बलिया के कार्यालय से सम्बद्ध ( जबकि सरकार सभी सम्बद्धता को पिछले वर्षो से खत्म कर दिया है ) चल रहे दो परिचारकों शशिरंजन चौबे और अरविंद पाठक की सम्बद्धता को निरस्त करते हुए इनको अपने मूल तैनाती वाले विद्यालयों पर सेवा देने का आदेश 25 मार्च 2025 को ही जारी किया है। लेकिन ये दोनों परिचारक आजतक अपने अपने मूल तैनाती वाले विद्यालयों मे कार्यभार ग्रहण नहीं किये है। इससे साफ है कि इनकी नजर मे बेसिक शिक्षा अधिकारी बलिया के आदेश की कोई अहमियत नहीं है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हनुमानगंज के पिछले दो खंड शिक्षा अधिकारियों ने इन दोनों के खिलाफ समय से और नियमित कार्यालय नहीं आने की शिकायत बेसिक शिक्षा अधिकारी से करते हुए इनकी सम्बद्धता को समाप्त करने की संस्तुति की गयी थी। लेकिन ये दोनों परिचारक इतने रसूखदार है कि इन लोगों ने अपने खिलाफ संस्तुति देने वाले दोनों खंड शिक्षा अधिकारियों का ही तबादला करा दिया। इसी का नतीजा है कि 25 मार्च 2025 को बेसिक शिक्षा अधिकारी ने आदेश तो कर दिया लेकिन इस डर से कि कही मेरा भी तबादला न हो जाय, अपने ही आदेश का आजतक अनुपालन नहीं करा पा रहे है। है न दोनों परिचारक बेसिक शिक्षा अधिकारी पर भारी?