बलिया गोरखपुर समेत 6 जनपदों को मिले नये सीएमओ
लखनऊ।। प्रदेश सरकार ने 6 जनपदों मे रिक्त चल रहे सीएमओ के पद को भरते हुए कौन किस जनपद मे सीएमओ बना है, की सूची जारी कर दी है। देवरिया के सीएमओ डॉ राजेश झा को गोरखपुर का सीएमओ बनाया गया है। वही बलिया मे डॉ संजीव बर्मन को नया सीएमओ बनाया गया है। वही यहां से 28 फ़रवरी को प्रशासनिक दायित्व से मुक्त हुए डॉ विजय पति द्विवेदी को वाराणसी के कबीरचौरा स्थित जिला महिला चिकित्सालय मे दूरबीन विधि नसबंदी का ट्रेनर बनाया गया है।
पूरी सूची निम्न है -----