पुलिसिया उत्पीड़न में नए रिकॉर्ड बना रहा यूपी :थाने के अंदर युवक को खंभे से बांधकर पीट रही पुलिस, शर्मनाक, वीडियो वायरल, 6 निलंबित
इंस्पेक्टर की दरिंदगी पर एसपी का सख्त एक्शन, 6 पुलिसकर्मी सस्पेंड
जौनपुर।। जिले से मानवाधिकारों को झकझोर देने वाली एक तस्वीर सामने आई है, जिसमें थाने के अंदर एक व्यक्ति को खंभे से बांधकर बेरहमी से पीटते पुलिसकर्मी देखे गए। इस मामले में अब एसपी जौनपुर डॉक्टर कौस्तुभ ने तत्काल सख्त कार्रवाई करते हुए बड़ा कदम उठाया है।तत्कालीन इंस्पेक्टर विनोद मिश्रा सहित 6 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। साथ ही, विभागीय अनुशासनात्मक कार्रवाई के तहत 14A की कार्यवाही शुरू कर दी गई है।
घटना का वीडियो सामने आने के बाद जिलेभर में हड़कंप मच गया था। पुलिस थाने में खंभे से बांधकर पिटाई करने की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई, जिसके बाद पुलिस विभाग की छवि पर भी सवाल खड़े हो गए। सीएम योगी की सख़्ती के वावजूद यूपी मे पुलिस निरंकुश हो गयी है।पुलिस थाने जो सुरक्षा की गारंटी होते थे, आज पुलिसिया जुर्म के कारण असुरक्षित माने जाने लगे है। थानो मे अमानवीय कृत्य करने वालों को मात्र निलंबित करने से काम नहीं चलेगा, ऐसे लोगों को पुलिस से बर्खास्त करना जरुरी है,क्योंकि ऐसे पुलिस कर्मियों की आत्मा भी मर चुकी होती है।
बाइट - डॉक्टर कौस्तुभ, एसपी जौनपुर
"इस प्रकार की घटना कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जांच में प्रथम दृष्टया दोषी पाए गए पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है और उनके विरुद्ध विभागीय कार्यवाही की जा रही है। कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए यह कड़ा संदेश है कि वर्दी में किसी को भी मनमानी की इजाजत नहीं दी जाएगी।"