Breaking News

पीएम मोदी का वाराणसी दौरा कल, जमीन से लेकर आसमान तक चप्पे चप्पे पर सुरक्षा, 70 साल के ऊपर के बुजुर्गो को सौपेंगे आयुष्मान कार्ड




वाराणसी।। शुक्रवार 11 अप्रैल को पीएम मोदी मेंहदीगंज में जनसभा को सम्बोधित करेंगे। पीएम मोदी  जनसभा स्थल से 44 परियोजनाओं की सौगात देंगे।वाराणसी, चंदौली और गाजीपुर को यह सौगात मिलेगी। पीएम मोदी 3880 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास करेंगे।

सुरक्षा की दृष्टि से पीएम के दौरे को लेकर सेना ने रिहर्सल किया।जनसभा स्थल पर सेना का हेलीकॉप्टर पहुंचा। इस जनसभा मे 50 हजार लोगो के शामिल होने की सम्भावना जतायी गयी है। पीएम मोदी वाराणसी मे 2.30 घंटे तक रहेंगे। इस जनसभा को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये है।  एयरपोर्ट से कार्यक्रम स्थल तक के क्षेत्र को नो फ्लाई जोन घोषित किया गया है। सुरक्षा के लिये पैरा मिलिट्री, PAC और पुलिस जवान तैनात किये जायेंगे।




पीएम के आगमन से पहले तगड़ी हुई वाराणसी की सुरक्षा व्यवस्था, एसपीजी ने किया फ्लीट रिहर्सल



वाराणसी।। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 50वीं बार काशी आगमन की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। प्रधानमंत्री के जनसभा स्थल को विशेष सुरक्षा समूह (SPG) ने पूरी तरह से अपने नियंत्रण में ले लिया है। हर कोना बारीकी से जांचा जा रहा है, और सुरक्षा में कहीं भी कोई ढील न रहे, इसका पूरा ख्याल रखा जा रहा है।


एसपीजी की टीम ने गुरुवार को प्रधानमंत्री की फ्लीट को लेकर रिहर्सल भी किया। वहीं, जब हेलिपैड से हेलिकॉप्टर उड़ा तो लोगों की उत्सुकता देखते ही बन रही थी। पीएम की सुरक्षा व्यवस्था में कहीं से कोई चूक न हो, इसके लिए प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है।



प्रधानमंत्री के दौरे को खास बनाने के लिए भाजपा के विधायक, मंत्री से लेकर छोटे-बड़े पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी जी-जान से जुटे हैं। जगह-जगह प्रधानमंत्री का भव्य स्वागत करने की तैयारियां की जा रही हैं। स्वागत द्वार सजाए जा रहे हैं और कार्यक्रमों की रूपरेखा भी तैयार हो चुकी है।


इस बार प्रधानमंत्री के मंच पर 70 वर्ष से ऊपर के वरिष्ठ नागरिकों को मंच पर आमंत्रित किया गया है। प्रधानमंत्री स्वयं उन्हें सम्मानित करेंगे और आयुष्मान भारत योजना के तहत आयुष्मान कार्ड वितरित करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी के इस दौरे पार्टी कार्यकर्ताओं में जोश है।