Breaking News

नवरात्रि मे नन्ही नवजात शिशु का मिला शव, अवैध संबंध की उपज बच्ची चढ़ी बलि



बैरिया बलिया।। इस समय नवरात्रि का सप्ताह चल रह है और आज तीसरा दिन है। एक तरफ जहां हिन्दू समुदाय के लोग नव दुर्गा का आह्वान व व्रत पूजा पाठ कर रहे है। ऐसे पवित्र दिनों मे अवैध संबंधो के द्वारा देह की भूख मिटाने वाले शैतानों ने नवजात बच्ची को पैदा होते ही मार कर कूड़े के ढेर पर फेक दिये। आधुनिकता की दौड़ मे बन रहे शारीरिक संबंधो ने सारी मर्यादायें तोड़ रहे है। इसी का नतीजा आज नवजात शिशु का मिला शव है।



बता दे कि थाना क्षेत्र के रानीगंज बाजार व बीबी टोला को जोड़ने वाला भागड़ नाला पुल के नीचे कूड़े में एक नवजात बच्ची पड़ी मिली।प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह रानीगंज बाजार व बीबी टोला को जोड़ने वाले भागड़ नाले में इक्कठा कूड़े के ढेर पर लोगों की नजर पड़ी तो बिना कपड़े के एक नवजात दिखी।नवजात को देखकर लोगों ने बैरिया पुलिस को इसकी सूचना दिया।सूचना पर पहुंची बैरिया पुलिस ने नवजात बच्ची को कूड़े से बाहर निकाला।हालांकि नवजात बच्ची मृत पाई गई।पुलिस ने नवजात के शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।वहीं इस घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं व्याप्त है।इस संबंध में एसएचओ बैरिया राकेश कुमार सिंह ने बताया कि नवजात बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।