Breaking News

शांति देवी को परिजनों संग समाज के लोगों ने दी विनम्र श्रद्धांजलि

 





विक्की कुमार 

बलिया।। कासिम बाजार निवासी वीरेंद्र कुमार रौनियार (गोकुल भवन) की धर्मपत्नी स्वर्गीय शांति देवी को दिनांक 21 अप्रैल 2025 दिन सोमवार को आयोजित ब्राह्मभोज के माध्यम से परिजनों व शुभकामनायें चिंतकों ने भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। परिजनों ने अपनी नम आँखों से अंतिम बिदाई दी।

 शांति देवी के पुत्र रितेश रौनियार ने बताया कि माता जी हम लोगों के लिए एक मार्गदर्शन हुआ करती थी और आज भी हम लोग के बीच मे सशरीर उपस्थित न होने के वावजूद उनकी एक एक याद और उनकी सीख हम लोगों को प्रेरणा दे रही है।हमें विश्वास ही नहीं हो रहा है कि हम लोगों की माताजी हम लोगों के बीच नहीं है।





 इस दौरान परिजनों ने ने आए हुए अतिथियों का स्वागत एवं अभिनंदन किया। साथ ही विशिष्ट अतिथियों को अंग वस्त्र से सम्मानित भी किया इस दौरान रौनियर समाज के  सैकड़ो की संख्या में पदाधिकारी साथ में राजनेताओं, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद बलिया व सभासदों ने भी अपनी अपनी श्रद्धांजलि दी ।