Breaking News

पीडीए को आबादी के अनुपात में मिले राजनीतिक प्रतिनिधित्व : सनातन पांडेय






बैरिया बलिया।।बैरिया चिरैया मोड़ स्थित अंचल भवन में समाजवादी पार्टी द्वारा पीडीए स्वाभिमान सम्मान समारोह का आयोजन डा0 भीमराव अम्बेडकर के चित्र पर मालार्पण कर किया गया।इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के बूथ अध्यक्ष,सेक्टर प्रभारी सभी पदाधिकारियों,कार्यकर्ताओं सहित उपस्थित क्षेत्रीय लोगों को अंग वस्त्रम देकर सपा विधायक जयप्रकाश अंचल ने सम्मानित किया।इस दौरान पीडीए स्वाभिमान सम्मान समारोह में उपस्थित सपा नेताओं व कार्यकर्ताओं ने संगठन को मजबूत करने और पीडीए समुदाय को पार्टी से जोड़ने पर विचार-विमर्श किया।पीडीए स्वाभिमान सम्मान समारोह में सपा सांसद सनातन पाण्डेय ने कहा कि बाबा साहब के संविधान से शोषित और वंचित समाज को मिले अधिकारों की लड़ाई को आगे बढ़ाना होगा।उन्होंने जोर दिया कि पीडीए को आबादी के अनुपात में राजनीतिक प्रतिनिधित्व के लिए संघर्ष करना चाहिए।





सपा सांसद सनातन पाण्डेय ने कहा कि बाबा साहब के संविधान से शोषित और वंचित समाज को मिले अधिकारों की लड़ाई को आगे बढ़ाना होगा।उन्होंने जोर दिया कि पीडीए को आबादी के अनुपात में राजनीतिक प्रतिनिधित्व के लिए संघर्ष करना चाहिए।वहीं बैरिया विधायक जयप्रकाश अंचल ने कहा कि पीडीए का मुख्य उद्देश्य जनता को जागरूक करना है।उन्होंने योगी सरकार पर आरोप लगाया कि वह सत्ता का दुरुपयोग कर रही है।विधायक ने कहा कि पीडीए एक ऐसा मंच है जो सभी वर्गों को साथ लेकर चल रहा है।विधायक ने सरकार पर हमला करते हुए कहा कि महंगाई और अपराध चरम पर हैं।थानों और तहसीलों में आम आदमी की सुनवाई नहीं हो रही है।उन्होंने कार्यकर्ताओं से आगामी चुनाव की तैयारियों में जटने का आह्वान किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता दशरथ यादव ने किया।कार्यक्रम का संचालन ओमप्रकाश यादव लालू ने किया।इस अवसर पर विधायक ने विधानसभा के सभी सेक्टर,बूथ प्रभारी और पीडीए के वरिष्ठ नेताओं को अंगवस्त्र से सम्मानित किया।बैठक में मुख्य रूप से तारकेश्वर मिश्र,सपा के प्रदेश सचिव संजय मिश्र,राजन कन्नोजिया सहित उपस्थित सपा नेताओं ने अपने विचार रखे।