जेठ के खिलाफ छेड़खानी की शिकायत पर मौके पर पहुंची पुलिस पर आरोपियों ने किया हमला, दरोगा घायल, मुकदमा दर्ज
श्रीमन तिवारी
बैरिया बलिया।।बिहार से सटा बैरिया क्षेत्र आजकल दबंगों की दबंगई से चर्चा मे आ गया है। आलम यह हो गया है कि अब दबंग पुलिस से भी नहीं डर रहे है और पुलिस पर ही हमला कर दे रहे है। यह अलग बात है कि पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। बता दे कि बैरिया क्षेत्र के मुरली छपरा गांव में जेठ के खिलाफ एक पीड़िता द्वारा छेड़खानी का मुकदमा दर्ज कराए जाने के बाद सोमवार की देर रात पीड़िता व आरोपी पक्ष के लोग भिड़ गए।सूचना पर थाना की गाड़ी से पहुंची पुलिस टीम पर ही आरोपी पक्ष ने हमला कर दिया।इसमें उप निरीक्षक पन्ना लाल घायल हो गए।किसी तरह हमराहियों ने उपनिरीक्षक पन्नालाल को बचाया और इलाज के लिए सीएचसी सोनबरसा ले गए।पुलिस ने घायल उपनिरीक्षक की तहरीर पर चार के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
घायल उपनिरीक्षक पन्नालाल ने दिए तहरीर में बताया है कि सोमवार की देर रात मुरली छपरा गांव से एक पीड़िता ने घर पर झगड़ा होने की सूचना दी।सूचना पर उपनिरीक्षक पन्ना लाल कांस्टेबल के साथ घटना स्थल पहुंचे।आरोप है कि घटना स्थल पर लड़ाई-झगड़ा होते देख उपनिरीक्षक पन्ना लाल ने आरोपी विजय शंकर चौधरी को थाने चलने के लिए कहा।इससे नाराज विजय चौधरी और प्रीतम चौधरी ने उपनिरीक्षक पन्ना लाल के सिर पर लोहे के सब्बल से हमला कर दिया।इससे उपनिरीक्षक पन्ना लाल लहूलुहान होकर गिर गए।इस बाबत एसएचओ बैरिया राकेश कुमार सिंह ने बताया कि मामले में उप निरीक्षक पन्नालाल की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है।मामले में पुलिस ने आरोपी विजय शंकर चौधरी व प्रीतम चौधरी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।