Breaking News

स्काउट गाइड स्कूल चलो अभियान रैली को बेसिक शिक्षा अधिकारी ने दिखाई हरी झंडी

 









 बलिया।। भारत स्काउट और गाइड उत्तर प्रदेश के प्रांतीय नेतृत्व में कुँवर सिंह इंटर कॉलेज, बलिया में चल रहे प्रदेश का सबसे बड़ा स्काउट पुरस्कार 'राज्य पुरस्कार जाँच शिविर' और 'तृतीय सोपान जाँच शिविर' के चौथे दिन स्काउट गाइड के समस्त कैडेटों ने जिला संस्था के पदाधिकारियों व प्रदेश से आए प्रशिक्षको के साथ मिलकर एक विशाल वर्दीधारी स्कूल चलो अभियान की प्रभात फेरी निकाल कर शिक्षा में अलख जगाने, साक्षरता को बढ़ावा देने, तथा शत प्रतिशत बच्चों को स्कूल भेजने के संकल्प को दुहराया। इस अभियान के जिला नोडल अधिकारी व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, बलिया मनीष कुमार सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।






स्काउटिंग की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने इसे शिक्षा और सेवा की सबसे बड़ी संस्था और जनजागृति का सबसे बड़ा अस्त्र बताया। इस अवसर पर कुँवर सिंह इण्टर कॉलेज के प्रधानाचार्य शशि कुमार सिंह, जिला स्काउट मास्टर अरविंद कुमार सिंह, जिला ट्रेनिंग कमिश्नर निर्भय नारायण सिंह, जिला सचिव राजेश कुमार सिंह, जिला संगठन कमिश्नर सौरभ पाण्डेय, नफ़ील अख्तर आजाद, उपेंद्र नारायण सिंह, सरिता कुमारी, कुसुम वर्मा तथा जाँच शिविर के प्रशिक्षक ए. एल. टी अमित कुमार शुक्ला व बलराम राजभर, राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त बादल विश्वकर्मा व अमित चौहान व अन्य सैकड़ों स्काउट गाइड  बच्चों ने प्रतिभाग किया ।