धन का सदुपयोग बच्चों को शिक्षित करके अच्छा नागरिक बनाने मे है :मंत्री कृष्ण कुमार मंटू
धूमधाम से मनाया गया एबीएस इंटरनेशनल स्कूल का प्रथम वार्षिकोत्सव : बिहार सरकार के मंत्री कृष्ण कुमार मंटू ने किया शुभारम्भ
श्रीमन तिवारी
बैरिया बलिया।।क्षेत्र के करमानपुर स्थित एबीएस इंटरनेशनल स्कूल का प्रथम वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बिहार सरकार के सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री कृष्णा कुमार'मंटू ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित व पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।इसके उपरांत विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने सरस्वती वंदना व स्वागत गीत के साथ विभिन्न प्रकार के मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों को मुग्ध कर दिया।
इस अवसर पर बिहार सरकार के सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री कृष्ण कुमार'मंटू ने कहा कि शिक्षा हर समाज में प्रगति का आधार है,जिस पर हम अपना भविष्य बनाते हैं।शिक्षा हमारे ज्ञान को विस्तार देने,जीवन की चुनौतियों को समझने,उनका सामना करने के और आगे बढ़ने के लिए हमें तैयार करती है।समाज के समग्र विकास में शिक्षा का स्थान सर्वोपरि है।कहा कि शिक्षा ही हमारे जीवन का सबसे बड़ा धन है,सभी के जीवन में शिक्षा सबसे महत्वपूर्ण है।हम सभी को अपने व अपने बच्चों के जीवन में शिक्षा के महत्व को समझना चाहिए।उन्होंने कहा कि धन का सदुपयोग कर हम सबको अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा दिलानी चाहिए,जिससे वह भविष्य मे पढ़-लिखकर एक अच्छा नागरिक बन सके।
श्री मंटू ने कहा कि शैक्षणिक संस्थानों के लिए वार्षिकोत्सव का अलग महत्व होता है।ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन से विद्यार्थियों के अंदर छुपी हुई विभिन्न प्रकार की प्रतिभाओं को प्रदर्शन का अवसर मिलता है और उनमे आत्म विश्वास की बृद्धि होती है।कार्यक्रम में मुख्य रूप से भोला सिंह,मुक्तेश्वर सिंह,शैलेश सिंह,विजय बहादुर सिंह,रामबालक सिंह,विनोद सिंह,पप्पू मौर्य,जयप्रकाश साहू,निरंजन सिंह आदि ने अपने विचार रखे।कार्यक्रम में विद्यालय के प्रबंधक सुनील कुमार सिंह'मंटन ने मुख्य अतिथि व अन्य गणमान्य लोगों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया।कार्यक्रम उपस्थित सभी अभिभावकों व क्षेत्रीय लोगों का आभार व्यक्त किया।