नागा जी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज जीराबस्ती का परिणाम शत प्रतिशत
बलिया।। नागाजी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज जीरा बस्ती बलिया में घोषित हाईस्कूल के रिजल्ट मे शत प्रतिशत छात्र छात्राएं उत्तीर्ण हुए है। वही इस विद्यालय के इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम 82% प्रतिशत रहा है । हाई स्कूल में भैया प्रवीण कुमार ने 89% प्रतिशत अंक प्राप्त करके प्रथम स्थान पर आये है।वही भैया सुमित वर्मा 86 प्रतिशत अंक प्राप्त करके द्वितीय स्थान पर रहे तथा भैया सूरज वर्मा ने 84% अंक प्राप्त करके तृतीय स्थान पर रहे। इंटरमीडिएट में बहन स्नेहा सिंह 80 प्रतिशत अंक प्राप्त करके प्रथम स्थान पर, भैया रोशन प्रजापति 76 % अंक प्राप्त करके द्वितीय स्थान पर, बहन कशीष शर्मा 74% प्रतिशत अंक प्राप्त करके तृतीय स्थान पर है।
विद्यालय के परीक्षा परिणाम जानकर प्रसन्नता से आह्लादित प्रधानाचार्य प्रेमशरण मिश्र ने सभी भैयाओं एवं आचार्य गणों को उनके अथक परिश्रम के लिए बधाई दिया। श्री मिश्र ने सफलता प्राप्त करने वाले भैयाओं को मिष्ठान खिलाकर स्वागत किया और अगली कक्षाओं में पूरी सफलता प्राप्त करने के लिए संदेश दिया और सभी शिक्षक गणों को पूरे उत्साह और जोश के साथ अगले सत्र में लगने के लिए प्रोत्साहित किया । इस अवसर पर उप प्रधानाचार्य राम कुमार यादव, हरेंद्र नाथ मिश्र, हरेराम, घनश्याम पांडे, संजय मिश्र, श्री नमो नारायण, अभय जी, रामकृष्ण सिंह ,विनोद जी ,अजीत श्रीवास्तव, उमेश जी सहित सभी आचार्य गण उपस्थित रहे।