बे मौसम आंधी संग बरसात, किसानों की टूटी कमर, गेंहू की फ़सल का हुआ भारी नुकसान
श्रीमन तिवारी
बैरिया बलिया।।बे-मौसम बरसात ने गेहूं की फसल तबाह कर दी है जिससे किसानों की कमर ही टूट गयी है। किसानों को जहां इस बार अच्छे दाम मिलने की उम्मीद थी,वहीं अब लागत निकालना भी मुश्किल दिख रहा है । बता दे कि बैरिया क्षेत्र में किसान अपने -अपने गेहूं की मड़ाई में जोरशोर से लगे हुए थे ।इसी बीच गुरुवार की दोपहर तेज आंधी के साथ जमकर हुई बारिश ने किसानों के सारे अरमानों को चकनाचूर कर दिया है ।बे मौसम बरसात से किसानों का गेहू भींग गया है।सैकड़ों किसान हाथ से गेंहू की कटाई किये थे और वह मड़ाई के लिए परेशान ही थे कि अचानक बे-मौसम तेज अंधी व बारिश ने सारी मेहनत पर पानी फेर दिया। काट कर खेत मे छोड़े गयी फसल तेज आंधी मे उड़ गयी और जो बची वह भारी बारिश के चलते खेत मे ही भीग गयी है।
क्षेत्र के मानगढ़,शिवाल,गोपालनगर,वशिष्ठ नगर,मांझा सहित कई मौजा में गेहू की खड़ी फसल भी भींग गई है।गोपालनगर निवासी मुखराम यादव बताते है कि बारिश से हमारी 20 बीघे गेहूं की खड़ी फसल का नुकसान हुआ है।वहीं दुर्जनपुर निवासी जयप्रकाश तिवारी बताते है कि एक बिगहा गेहूं हाथ से काटकर मड़ाई के लिए रखा था,बस आज मड़ाई होने ही वाली थी कि सारी मेहनत पर पानी फिर गया।तेज बारिश से खेतों में पानी भर गया है,जिससे काफी नुकसान हुआ है।किसान बताते है कि अगर पछुवा हवा बही तो तीन चार दिन में गेंहू मड़ाई करने लायक होगा।बहरहाल अचानक तेज आंधी व जमकर हुई बारिश से गेहूं की फसल को भारी नुकसान हुआ है।