जे एन सी यू में नियमित और सप्लीमेंटरी की सम-सेमेस्टर परीक्षाऐं प्रारम्भ, एक नकलची रिस्टिकेट
बलिया।। जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय में माननीय कुलपति प्रोफ़ेसर संजीत कुमार गुप्ता के संरक्षण और कुलसचिव/परीक्षा नियंत्रक एस. एल. पाल के मार्गदर्शन में नियमित और सप्लीमेंटरी की सम-सेमेस्टर परीक्षा प्रारम्भ हो चुकी है। परीक्षा का आयोजन, प्रथम पाली सुबह 7:30 से 9:30 बजे तथा द्वितीय पाली दोपहर 11:30 से 1:30 बजे और तृतीय पाली 3:00 से 5:00, तक तीन पालियों में आयोजित किया जा रहा है। इसका समापन 25 मई, 2025 को होगा l
परीक्षा का सुचारु रूप से संचालन डाँ0 पुष्पा मिश्रा,केन्द्र व्यवस्थापक और डाँ0 विनीत सिंह, डाँ0 छबिलाल, डाँ0 सरिता पाण्डेय, सहायक केन्द्र व्यवस्थापक की निगरानी किया जा रहा है।
परीक्षा के नकल विहीन संचालन के लिए आन्तरिक उडन दस्ता टीम का गठन किया गया है, जिसमें कुलानुशासक डाँ0 प्रियंका सिंह के साथ कुलानुशासक समिति के समस्त सदस्य शामिल है।
एससी कॉलेज से एक नकलची हुआ रिस्टिकेट
जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय की चल रही सेमेस्टर परीक्षाओं में मंगलवार को सचल दस्ते ने सतीश चंद्र कॉलेज से एक विद्यार्थी को परीक्षा में अनुचित साधनों का प्रयोग करते हुए पकड़ लिया और उसे रिस्टीकेट कर दिया। प्रो. धर्मात्मानंद के नेतृत्व वाले सचल दस्ते में डॉ. संध्या और डॉ. विवेक यादव और संजीव कुमार मिश्र हैं। विश्वविद्यालय द्वारा परीक्षा को संयमित एवं निष्पक्ष कराने हेतु दो टीम गठित की गई है। दूसरी टीम का नेतृत्व डॉ. दुर्गाप्रसाद सिंह एवं इस टीम में डॉ. अभिषेक मिश्र, डॉ. स्मिता, डॉ. सुनील यादव शामिल हैं। इस दस्ते ने फतेहबहादुर महाविद्यालय एवं विश्वविद्यालय परिसर से एक-एक विद्यार्थियों को अनुचित साधनों का प्रयोग करते हुए पकड़ा। शुचितापूर्ण परीक्षा सम्पन्न कराने को लेकर कुलपति प्रो. संजीत कुमार गुप्त स्वयं परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण कर रहे हैं।