श्री विष्णु बाबा पब्लिक स्कूल बाबाधाम रानीगंज में हुआ पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन
श्रीमन तिवारी
बैरिया बलिया।।क्षेत्र के श्री विष्णु बाबा पब्लिक स्कूल बाबाधाम रानीगंज में पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस कार्यक्रम मे विभिन्न गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया ।कार्यक्रम में पहुंचे अभिभावकों व उपस्थित अतिथियों ने कार्यक्रम की सराहना की ।कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रेलवे में मुख्य यात्री परिवहन प्रबंधक( IRTS )निर्भय नारायण सिंह ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्जवलन कर किया। विद्यालय के सभी कक्षाओं के छात्र-छात्राओं को परीक्षा में अव्वल स्थान प्राप्त करने व कला पुरस्कार,पूर्ण उपस्थिति,खेल संबंधी और व्यक्तित्व निखार जैसे पुरस्कारों से छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया।इस दौरान बच्चों के साथ-साथ उनके अभिभावकों में काफी खुशी दिखी।इस मौके पर विशिष्ट अतिथि भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष जय प्रकाश साहू व कांग्रेस नेता विनोद सिंह ने कार्यक्रम में उपस्थित छात्र-छात्राओं व अभिभावकों को संबोधित किया।
इस दौरान विद्यालय के निदेशक अंजनी कुमार सिंह ने कहा कि इस तरह से बच्चों को पुरस्कृत करने का मेरा उद्देश्य है कि बच्चों मे स्वस्थ प्रतिस्पर्धा वाली सोच को बढ़ावा मिले ,जिससे बच्चे प्रतिभावान बने। कहा कि यह बच्चे परिवार,समाज एवं राष्ट्र के भविष्य निर्माता होंगे।कहा कि बच्चों के बीच इस तरह के आयोजन कराने से उनमें जिज्ञासा की भावना और कुछ कर दिखाने की लालसा बढ़ती है,जिससे आगे चलकर कुछ कर दिखाते है।
कार्यक्रम में विद्यालय के प्रबंधक अशोक सिंह,रत्नेश सिंह,हरिकंचन सिंह,मनोज कुशवाहा ,विनोद यादव,प्रदीप यादव,दिनेश सिंह सहित क्षेत्र के गणमान्य लोग व अभिभावक उपिस्थत रहे।कार्यक्रम की अध्यक्षता विनोद सिंह ने किया।प्रधानाचार्य पवन मिश्र ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।