लखनऊ में बढ़ते इस्लामिक अवैध कब्जे हटाए जाएं - कुलदीप तिवारी
निशात गंज के पास गोमती बंधे के किनारे अवैध शाही ईदगाह मस्जिद के नाम पर हुए अवैध कब्जे को हटाने की दिशा में हो कार्यवाही
लखनऊ।।निशातगंज लखनऊ में तथाकथित मस्जिद (अवैध) द्वारा गोमती नदी किनारे स्थित सरकार की कई बीघे जमीन पर अवैध कब्जे को लेकर हिन्द साम्राज्य पार्टी अध्यक्ष श्री. कुलदीप तिवारी जी द्वारा 03/03/2025 को मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर शिकायत की गई थी। जिसका संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा मामले पर 01/04/2025 को IGRS दर्ज कराई गई।*
मुख्यमंत्री कार्यालय से विशेष सचिव सतेंद्र कुमार द्वारा कार्यवाही के लिए DM लखनऊ को प्रेषित किया गया जिसे DM ने जांच के लिए आदेशित करते हुए LDA उपाध्यक्ष को प्रेषित किया।
दिनांक 16/04/2025 को LDA द्वारा उक्त विषय पर आख्या प्रेषित की गई जिसके अनुसार LDA ने सूचित किया है कि *उक्त अवैध निर्माण के विरुद्ध उ. प्र. नगर नियोजन एवं विकास अधिनियम 1973 की धारा 27(1) एवं 28 (1) के अंतर्गत कार्यवाही प्रस्तावित कर दी गई है।कार्यवाही लंबित है। आशा है कि यथोचित कार्रवाई करते हुए इस अवैध कब्जे को हटाया जाएगा।
यदि उक्त अवैध निर्माण को हटाने में अधिकारियों द्वारा या प्रशासन द्वारा किसी भी प्रकार की हीला हवाली या मामले में लीपा पोती करने का प्रयास किया जाएगा तो हिन्द साम्राज्य पार्टी मौके पर जाकर प्रदर्शन करेगी।