Breaking News

जे. एन. सी. यू. बलिया में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन : आनंद देव राणा ने प्रथम व कुमारी श्वेता ने हासिल किया द्वितीय स्थान





बलिया।। जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय  में डॉ भीम राव अम्बेडकर जयंती के उपलक्ष्य में राजभवन के निर्देशानुसार और कुलपति प्रोफेसर संजीत कुमार गुप्ता के संरक्षण में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय से संबद्ध महाविद्यालयों के प्रथम स्थान प्राप्त विजेताओं ने प्रतिभाग किया। माननीय कुलपति ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन मे  प्रतियोगिता  के प्रतिभागियों को डॉ भीम राव अम्बेडकर के विचारों के परिदृश्य में अपने विचार प्रस्तुत करने की सलाह दी। प्रो गुप्ता ने राजभवन,  उत्तर प्रदेश की तरफ से प्राप्त दिशा निर्देशों के अनुरूप प्रतियोगिता का संचालन करने के लिए संचालन समिति को निर्देश भी दिया। साथ ही राज्यपाल श्रीमती आनंदी बेन पटेल को  इस मुहिम के लिए धन्यवाद प्रेषित किया।  कुलपति प्रो गुप्ता ने कहा कि छात्रों के लिए इस प्रकार की प्रतियोगिता के आयोजन से उनके व्यक्तित्व का संपूर्ण विकास होता है और छात्रों को इसमें खुलकर प्रतिभाग करना चाहिए। प्रतिभागियों ने डॉ भीमराव अंबेडकर के विकसित भारत की संकल्पना पर अपने विचार रखे।







 प्रतियोगिता में प्रथम स्थान जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय के इतिहास विभाग के आनंद देव राणा ने प्राप्त किया। द्वितीय स्थान पर किसान पी जी महाविद्यालय की कुमारी श्वेता ने प्राप्त किया। विजेता छात्र तृतीय चरण की प्रतियोगिता के लिए महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में १२ अप्रैल को आयोजिया प्रतियोगिता में सम्मिलित होंगे। इस कार्यक्रम की समन्वयक डॉ अनुराधा राय, सहायक प्राचार्य राजनीति शास्त्र विभाग हैं। कार्यक्रम का संयोजन सौम्या तिवारी ने किया। आयोजन समिति के सदस्य डॉ प्रेमभूषण, डॉ अभिषेक त्रिपाठी, डॉ प्रज्ञा बौद्ध रहे।




प्रतियोगिता में डॉ. पुष्पा मिश्रा, निदेशक शैक्षणिक, डॉ. प्रियंका सिंह, कुलानुशासक, डाॅ. अजय कुमार चौबे, अधिष्ठाता, छात्र कल्याण, डॉ. विनीत सिंह, शोध समन्वयक, डाॅ.  छबिलाल, डाँ.  रजनी चौबे, डाँ. सरिता पाण्डेय, डॉ. तृप्ति तिवारी, डॉ प्रवीण नाथ यादव, डॉ. शैलेंद्र सिंह, डॉ. मनोज कुमार, श्री हर्ष त्रिपाठी, डॉ. नवनीत त्रिपाठी व अन्य प्राध्यापकगण के साथ-साथ विभिन्न विभागों के विद्यार्थी उपस्थित रहे।