भारत रत्न डॉ. अम्बेडकर गौरव सम्मान से सम्मानित हुए डॉ. बुद्धि सागर गौतम और नीलम भारती
गोरखपुर।।ज्ञान के प्रतीक भारतीय संविधान के जनक परम पूज्य बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती कार्यक्रम राष्ट्रीय अंबेडकर महासभा के तत्वाधान में दिनांक 13 अप्रैल 2025 को दीवानी कचहरी गोरखपुर डॉ अंबेडकर चौराहे पर समारोह पूर्वक मनाया गया। उक्त कार्यक्रम मे कवि डॉ. बुद्धि सागर गौतम तथा उनकी धम्म पत्नी श्रद्धेया नीलम भारती को राष्ट्रीय अम्बेडकर महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष आ. चन्द्रिका प्रसाद भारती एडवोकेट ने तथा मुख्य अतिथि आ. जय सिंह (आई.आई.एस.) ने संयुक्त रूप से भारत रत्न डॉ. अम्बेडकर गौरव सम्मान से सम्मानित किया। यह सम्मान पत्र उनके द्वारा किए गए डॉ. अम्बेडकर जयंती के कार्यक्रम तथा समाजिक क्षेत्र में दिए गए अभूतपूर्व योगदान को देख कर दिया गया।
बताते चलें कि कवि डॉ. बुद्धि सागर गौतम एक शिक्षक के रूप में स्पर्श राजकीय दृष्टिबाधित बालिका इंटर कालेज, गोरखपुर में कार्यरत हैं और दृष्टिबाधित बच्चियों को शिक्षित करने का कार्य करते हैं। इसके साथ अनेक सामाजिक कार्यों में निरंतर सक्रिय रहते हैं। दम्पति कवि डॉ. बुद्धि सागर गौतम तथा नीलम भारती ने राष्ट्रीय अम्बेडकर महासभा का तथा संस्था के समस्त पदाधिकारियों का आभार जताया और आगे भी सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर भाग लेते रहने के लिए वचन दिया। उक्त सम्मान का श्रेय ज्ञान के सागर तथागत बुद्ध, ज्ञान के प्रतीक बाबा साहब डॉ. भीमराव आम्बेडकर जी, तथा अपने माता-पिता व भाईयों को दिए।