Breaking News

उप मुख्यमंत्री ने किया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, रसड़ा का निरीक्षण

 

 





 रसड़ा बलिया।। प्रदेश के मा. उप मुख्यमंत्री श्री ब्रजेश पाठक जी ने आज जनपद भ्रमण के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, रसड़ा का निरीक्षण किया।

      उप मुख्यमंत्री जी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी एवं अधीक्षक, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से कहा कि अस्पताल में आने वाले मरीजों को बेहतर चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराई जाय। उन्होंने स्टोर कक्ष के निरीक्षण के दौरान स्टॉक रजिस्टर का अवलोकन करते हुए कहा कि आवश्यक दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित रखी जाय। उन्होंने शीघ्र ही डिजिटल एक्सरे मशीन लगाने की कार्यवाही सुनिश्चित करने तथा अस्पताल में साफ-सफाई की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित रखने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि चिकित्सक एवं स्टाफ समय से अस्पताल में उपस्थित होकर मरीज को देखें। किसी भी स्तर पर लापरवाही न बरती जाय।





            निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी  प्रवीण कुमार लक्षकार, पुलिस अधीक्षक  ओमवीर सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ संजीव वर्मन एवं डीपीएम  राजशेखर सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।