विवेक खण्ड, गोमतीनगर के सील भवन में शराब की दुकान का विरोध
लखनऊ।। विवेक खण्ड, गोमतीनगर, लखनऊ में आवासीय भवन संख्या 3/232, जोकि व्यवसायिक गतिविधियों के कारण पहले से सील था, में एक शराब की दुकान खोली जा रही थी। स्थानीय नागरिकों तथा ग्रेटर लखनऊ जनकल्याण महासमिति के द्वारा लखनऊ विकास प्राधिकरण के संज्ञान में लाया गया तो लखनऊ विकास प्राधिकरण ने 3 अप्रैल 2025 को सील कर दिया था। शराब की दुकान को पुनः खोलने हेतु प्रयास किया जा रहा है। स्थानीय नागरिकों तथा ग्रेटर लखनऊ जनकल्याण महासमिति के अध्यक्ष रूप कुमार शर्मा ने मुख्यमंत्री को ईमेल से पत्र भेजकर सील भवन की सील न खुलने देने हेतु उपाध्यक्ष, लखनऊ विकास प्राधिकरण, मण्डलायुक्त, लखनऊ मण्डल, जिलाधिकारी व पुलिस कमिश्नर को आदेशित करने की मांग की।
आवासीय भवन में शराब की दुकान खुलने से नागरिकों विशेषकर महिलाओं व लड़कियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। जहां एक ओर मोदी योगी राज में महिला सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है वहीं राजधानी के विवेक खण्ड, गोमतीनगर में आवासीय भवन में शराब की दुकान खोलकर महिलाओं की सुरक्षा खतरे में डालने का प्रयास किया जा रहा है। आवासीय भवन में शराब की दुकान खुलने से महिलाओं की सुरक्षा पर प्रश्नचिन्ह लगेगा तथा महिलाएं घरों से बाहर भी नहीं निकल पायेंगी। इस सम्बन्ध में उपाध्यक्ष, लखनऊ विकास प्राधिकरण को भी पत्र भेजकर भवन की सील न खोलने की मांग की गई है।