सिविल डिफेंस लखनऊ द्वारा श्रद्धांजलि सभा का आयोजन
लखनऊ।। पहलगाम में निर्दोष पर्यटकों पर हुए कायराना आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। उन अमूल्य जीवनों की याद में और उनके प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त करने हेतु नागरिक सुरक्षा कोर लखनऊ द्वारा राष्ट्रपति पदक से अलंकृत सीनियर असिस्टेंट डिप्टी कंट्रोलर मनोज वर्मा के नेतृत्व में आज शाम हजरतगंज जीपीओ पार्क में स्थित गांधी जी प्रतिमा के पास एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।
श्रद्धांजलि सभा में नागरिक सुरक्षा के चीफ वार्डेन श्री अमरनाथ मिश्रा, स्टॉफ ऑफिसर ऋतुराज रस्तोगी, एडीसी मनोज वर्मा, चौक डिविजनल वार्डेन सुनील कुमार शुक्ला, हसनगंज डिविजनल वार्डन प्रवीण श्रीवास्तव, यहियागंज के डिप्टी डिविजनल वार्डन एन के सुकुल, स्टॉफ ऑफिसर राजेन्द्र श्रीवास्तव, वजीरगंज के मुशीर अहमद, गोमतीनगर नफीस अहमद महानगर प्रदीप कुमार शर्मा, अमन कुमार मौर्या, राजाजीपुरम के रामगोपाल सिंह, इंदिरानगर के राजेंद्र प्रसाद, लोहियानगर के सुनील तिवारी, सआदतगंज के मुश्ताक, आसिफ, हिंदनगर के हरविंदर, आलमबाग के रविन्द्र कोहली, स्नेहलता, हजरतगंज के आशीष कपूर, गोमती नगर से आशीष कुमार, वारिस अली खान, जय सिंह,राम सरन, स्वतंत्र स्वरुप निषाद,अनुज सैनी, सज्जन अली अखिलेश कुमार वर्मा,सहित सैकड़ों वार्डेनों ने दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की और कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित किया।