Breaking News

भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ ने परिवहन मंत्री को किया सम्मानित

 





बलिया।। भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ उत्तरप्रदेश के प्रांतीय मुख्य महासचिव मधुसूदन सिंह के नेतृत्व मे उत्तरप्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री श्री दयाशंकर सिंह को मंगलवार को बलिया आगमन पर अंगवस्त्रम, स्मृति चिन्ह व अभिनन्दन पत्र देकर सम्मानित किया गया। श्री दयाशंकर सिंह को सम्मानित करने वाली टीम मे मधुसूदन सिंह के साथ ही जिला संरक्षक अशोक कुमार सिंह, जिला कोषाध्यक्ष नन्द किशोर नवल जी, बीपी यादव और राजू तिवारी शामिल रहे।



बता दे कि महाकुम्भ मेला के दौरान मेला क्षेत्र मे भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ ने अपने रजत जयंती वर्ष को धूमधाम से सूचना विभाग द्वारा निर्मित अन्तर्राष्ट्रीय सूचना केंद्र के सभागार मे धूमधाम से मनाया था। इस आयोजन मे देशभर के लगभग 15 राज्यों और नेपाल देश से लगभग 250 चुनिंदा प्रतिनिधियों ने भाग लिया था। महासंघ को सभागार आवंटित कराने व सभी पत्रकार साथियों को रियायती दर पर कैंटीन से भोजन देने की अनुमति दिलाने मे माननीय परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने महत्वपूर्ण भूमिका रही है। उपरोक्त सुविधाओं को देने के लिये सूचना निदेशक शिशिर सिंह का भी महासंघ सदैव आभारी रहेगा।



महासंघ ने माननीय परिवहन मंत्री और सूचना निदेशक को सम्मानित करने का निर्णय किया था। इसी क्रम मे मंगलवार को महासंघ के प्रांतीय मुख्य महासचिव मधुसूदन सिंह, जिला संरक्षक अशोक कुमार सिंह, जिला कोषाध्यक्ष नन्द किशोर नवल जी, बीपी यादव और राजू तिवारी ने परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह को सम्मानित किया है।