पूजा चौहान मौत प्रकरण : एडीजी वाराणसी जोन के निर्देश पर एसआईटी टीम गठित
परिजन व विपक्षी दल लगातार कर रहे थे न्यायिक जांच की मांग
पूजा चौहान की जामुन के पेड़ पर छह फीट ऊंची फंदे से लटकी मिली थी लाश, पीछे बंधे थे दोनों हाथ
एसपी ने खुलासे में पूजा के मौत को बताया था आत्महत्या
बलिया।। नगरा थाना क्षेत्र के सरयां गुलाबराय में हुई पूजा चौहान की मौत को पुलिस अधीक्षक बलिया द्वारा खुलासे में आत्महत्या बताने के बाद मामला तूल पकड़ लिया। परिजन, क्षेत्रीय जन व विपक्षी दलों ने आत्महत्या को सिरे से नकारते हुए हत्या का हवाला देते हुए न्यायिक जांच कराने के लिए लगातार दबाव बनाना शुरू किया । जिसका नतीजा रहा कि एडीजी वाराणसी पीयूष मोरदिया के आदेश पर डीआईजी आजमगढ़ के नेतृत्व में एसआईटी टीम गठित की गई है । टीम के गठन के बाद लोगों को न्याय मिलने की उम्मीद जगी है।
बता दे कि नगरा थाना क्षेत्र के सरया गुलाबराय में 23 मार्च 2025 की सुबह पूजा चौहान पुत्री धर्मराज चौहान का शव दरवाजे पर स्थित जामुन के पेड़ पर जमीन से करीब छह फीट ऊपर लटकता हुआ मिला था। युवती का दोनों हाथ पीछे से रस्सी से बंधा हुआ था। सूचना पर जनपद के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल किए। इसके बाद 5 दिन बाद पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि पूजा चौहान पेड़ से रस्सी का फंदा लगाकर आत्महत्या की है। इसकी जानकारी होते ही परिजन, क्षेत्रीय जन समेत सभी विपक्षी दलों ने लगातार न्यायिक जांच की मांग के लिए शासन पर दबाव बनाना शुरू किया । जिसका नतीजा रहा कि एडीजी वाराणसी के निर्देश पर प्रकरण की जांच के लिए एसआईटी टीम गठित कर दी गयी । इस बाबत डीआईजी आजमगढ़ सुनील कुमार सिंह ने बताया कि एडीजी वाराणसी के निर्देश पर एसआईटी टीम गठित कर दिया गया है।