Breaking News

शिक्षा के मंदिर को शिक्षक ने किया कलंकित, पुलिस ने लिया हिरासत मे

 


 कुशीनगर।।

शिक्षा के मंदिर को शिक्षक ने किया कलंकित, पुलिस ने लिए हिरासत मे 

शिक्षक ने छात्रा का किया शारीरिक शोषण। कॉलेज के कमरे में शिक्षक का घिनौना काम। आरोपी शिक्षक पर मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस ने मैनुद्दीन अंसारी को हिरासत में लिया। 

कसया थाने के मल्लुडीह कृषक इंटर कॉलेज का मामला

शिक्षक की घिनौनी करतूत से लोगों में भारी आक्रोश

स्थानीय लोगों व एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने NH 28 के बाईपास लेन को किया जाम 

कृषक इंटर कॉलेज के गेट के सामने कर रहे हैं प्रदर्शन

मौके पर स्थानीय पुलिस समेत अधिकारी मौजूद ,

आरोपी शिक्षक पर कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे है एबीवीपी के कार्यकर्ता

 मल्लूडीह कृषक इंटर कालेज विद्यालय परिसर में स्थित स्काउट कक्ष में छात्रा के साथ अश्लील हरकत करने वाला आरोपी शिक्षक मैनुद्दीन अंसारी हुआ निलंबित।




सीओ कसया (कुंदन कुमार सिंह )का बयान